कैंची धाम के पास दर्दनाक हादसा,हल्द्वानी के निशांत की मौत_एक घायल

ख़बर शेयर करें

भीमताल क्षेत्र के प्रसिद्ध कैंची धाम के पास अल्मोड़ा हाईवे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूटी और गैस से भरे ट्रक की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना में स्कूटी सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत टैक्सी के जरिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान 25 वर्षीय निशांत बोरा, पुत्र शेर सिंह, निवासी छड़ायल कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी के रूप में हुई है। उसके साथ स्कूटी पर सवार कमल भट्ट (30 वर्ष), पुत्र गोकुलानंद, निवासी आरटीओ रोड, शिव शक्ति विहार, हल्द्वानी, हादसे में घायल हुआ है।

पुलिस के अनुसार, दोनों युवक अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे, तभी कैंची धाम के पास गैस के ट्रक से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई।

डॉ. जलिश अंसारी के अनुसार, निशांत की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाल उमेश मलिक मौके पर पहुंचे और बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

घायल कमल भट्ट ने बताया कि वे दोनों दिल्ली में नौकरी करते हैं और घूमने के आए थे। निशांत को रविवार शाम दिल्ली लौटना था, लेकिन उससे पहले यह दर्दनाक हादसा हो गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *