परमिशन की आड़ में चल रहा है अवैध काला कारोबार,ज़िम्मेदार कौन ..?

ख़बर शेयर करें

जसपुर ऊधम सिंह नगर 28.November 2020 GKM news – फोरलेन के नाम पर मिली परमिशन अब मिट्टी के ठेकेदारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं क्षेत्र में हो रहे हैं। फोरलेन के निर्माण कार्य में लाई जा रही मिट्टी का अब मिट्टी के ठेकेदार गलत उपयोग करते हुए दिखाएं दे रहे हैं। फोरलेन की परमिशन पर मिट्टी डालने की आड़ में अब मिट्टी ठेकेदार निजी जमीनों पर मिट्टी का भरान करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उधम सिंह नगर के काशीपुर और जसपुर क्षेत्र में बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण में लगे पीएनसी इंफ्राटेक के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। एनएच पर मिट्टी डालने में लगे कंपनी के डम्परों द्वारा एनएच की मिट्टी सेे लोगों के मकानों-प्लाटों में भरान किया जा रहा है। बता दें कि पीएनसी कंपनी को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा एनएच को ऊंचा उठाने, सड़क बनाने के लिए मिट्टी उठान की परमिशन दी गई है।

लेकिन इस परमिशन का गलत इस्तेमाल करते हुए ठेकेदार निजी संस्थानों और निजी तौर पर बन रहे मकानों /प्लाॅटों / नियमों को ताक पर रखकर कट रही कॉलोनियों में डाल कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। सूत्रों की माने तो एक डंपर मिट्टी को साढ़े चार से पांच हजार रुपए लेकर यह कार्य किया जा रहा है। यदि कोई पुलिसकर्मी इन्हें रोकते है तो ये उन्हें जिलाधिकारी की परमिशन का हवाला देकर गुमराह कर देते हैं।

फोरलेन के बनने में हो रही देरी इन लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। कयोंकि इसकी आड़ में ये लोग लगतार निजी लोगों के यहा मिट्टी भरान कर अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं। वही जिलाधिकारी रंजना राजगुरु का कहना है। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page