अब हल्का होगा,एमबीपीजी कॉलेज का भार..जल्द शहर में खुलेगा नया कॉलेज..शासन ने दी मंजूरी..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 21.DECEMBER 2020 GKM NEWS कुमाऊं के सबसे अधिक संख्या वाले एमबीपीजी विद्यालय के का भार बहुत जल्द हल्का होने वाला है. जी हाँ..राज्य में दो नए डिग्री कॉलेज खुलेंगे इसके लिए शासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है. एक कॉलेज नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दूसरा हरिद्वार में खोला जाएगा। हल्द्वानी में राजकीय महाविद्यालय खुलने जा रहा है. जिससे क्षेत्र में उच्च शिक्षा से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा मिल सकेगी। इसके लिए शासन ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण अनेक छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित रह जाती थी. इसी वर्ष के करीब 2000 से अधिक विद्यार्थियों को बीए में प्रवेश नहीं मिल पाया है. इसी को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से क्षेत्र में नए महाविद्यालय के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है.

अपर सचिव उच्च शिक्षा दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक छात्र हित व जनहित को ध्यान में रखते हुए नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में नए राजकीय महाविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी जाती है. साथ ही निर्देशित किया जाता है कि नए महाविद्यालय की स्थापना के लिए नियमानुसार भूमि का चयन किया जाए. ताकि भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके.

नैनीताल जिले में उच्च शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत 8 डिग्री कॉलेज संचालित हो रहे हैं. जिनमें हल्द्वानी के एमबीपीजी डिग्री कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज, राम नगर, एलबीएस, हल्दुचोड़, दोषापानी, कोटाबाग, बेतालघाट पतलोट और मालधनचोड़ डिग्री कॉलेज शामिल है. हालांकि डीएसबी केंपस और भीमताल कैंपस भी नैनीताल जिले में है. लेकिन यह दोनों विश्वविद्यालय के परिसर में है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page