सरकार ने कसी कमर..हर ग़रीब और ज़रूरतमन्द लोगो तक सभी सरकारी योजनाओं का मिले लाभ : शेर सिंह गढ़िया
रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर 04.JANUARY 2021 GKM NEWS उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री स्तर (दर्जा) राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति शेर सिंह गढिया ने आज कलक्टेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति की सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा मा0 मंत्री जी को बीस सूत्री कार्यक्रम की प्राॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी। मा0 उपाध्यक्ष ने जल जीवन मीशन, आटल आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, जनधन योजना, ग्रोथ सेन्टरो आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा उन गरीब जरूरत मंद लोगों की मदद करना है जो लोग आज भी सरकार द्वारा चलायी विकास योजनाओं से वंचित है। उन्होने अधिकारियो को कडे निर्देश दिये कि अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर विकास के कार्यो को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सकारत्मक सोच के साथ विकास कार्यो को किया जाये। उन्होने कहा कि जो विभाग डी श्रेणी में है वे विभाग आपस में समन्वय बनाते हुये अपने कार्यो में प्रगति करते हुये ए श्रेणी में आने के लिये कार्य करें।
उन्होने उप जिलाधिकारियों /डीएसटीओ को निर्देश दिये कि ब्लाक बार टास्क फोर्स के कार्यो की गुणवत्ता का समय-समय पर निरीक्षण करें व उनकी वस्तु स्थिति से अवगत कराये। उन्होने कहा कि अगली बैठक मण्डल स्तर पर होगी अधिकारी जो भी कार्य में कम प्रगति है उन कार्यो की प्रगति बढाये। उन्होने खाद्य विभाग को निर्देश दिये कि लाॅक डाउन में एमडीएफ योजना के तहत जो राशन वितरण किया गया है उनका डाटा उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने जिलाधिकारी को बधाई देते हुये कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में जो विकास कार्य किये जा रहे है वह सराहनीय है आगे भी इसी तरह विकास कार्य किये जायेगें तो जनपद का चहुमुखी विकास होगा।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने मंत्री जी को बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत जो विकास कार्य जनपद में चलाये जा रहे है उसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि समीक्षा बैठक के दौरान उपाध्यक्ष जी द्वारा जो निर्देश दिये गये है उन निर्देशो का पालन करना सुनिश्चित करें।
बाईट – शेर सिंह गढ़िया – उपाध्यक्ष एवं दर्जा मंत्री
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]