बड़ी खबर : तीरथ सरकार ने 14 प्रस्तावों पर लगाई मोहर…देखे पूरी खबर..
देहरादून :
राज्य कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्ताव पर मुहर लगी।
वात्सल्य योजना को कैबिनेट से मिली हरी झंडी, कोविड में अनाथ बच्चों को लेकर है वात्सल्य योजना
शिल्पकार प्रोत्साहन योजना को 5 साल बढ़ाया गया
कोविड के चलते पर्यटन व्यवसाय को नुकसान के चलते व्यवसायियों को राहत देने के प्रस्ताव को मंजूरी…
देखिये प्रस्ताव जिन पर लगी मोहर…
1-वात्सल्य योजना को कैबिनेट से मिली हरी झंडी, कोविड में अनाथ बच्चों को लेकर है वात्सल्य योजना।2- शिल्पकार प्रोत्साहन योजना को 5 साल बढ़ाया गया।3- कोविड के चलते पर्यटन व्यवसाय को नुकसान के चलते व्यवसायियों को राहत देने के प्रस्ताव को मंजूरी, पर्यटन उद्योगों को हुए नुकसान की वजह से कर्मियों 2500 रुपये दो महीने के लिए। ट्रेवल्स, टूर ऑपरेटर, राफ्टिंग, गाइड,को आर्थिक सहायता। पर्यटन में नवीनीकरण शुल्क माफ 200 करोड़ से ज्यादा खर्च।4- हल्द्वानी में अस्पताल में निर्माण को लेकर कार्यदाई संस्था का गठन का फैसला लिया गया।5- साहुकारी अधिनियम में संशोधन किया।6- कोविड की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (अतिशुक्ष्म नैनो उद्ध्यम) योजना को स्वीकृति, 20 हजार लोगों को फायदा, 10 करोड़ का खर्च, 5 करोड़ हंस फाउंडेशन देगा। छोटे कार्यों को बढ़ावा।10 हजार से 15 हजार के प्रोजेक्ट पर 5 हजार की सब्सिटी।7- केदारनाथ मास्टर प्लान में GMVN के ध्वस्तीकरण कर उन्हें प्रसासनिक भवन बनाने की मंजूरी।8- बद्रीनाथ धाम में 100 करोड़ के निर्माणकार्य9- उच्च शिक्षा की नियमावली में संसोधन, लाइब्रेरियन में 25 बचो का सलेक्शन।10- हरिद्वार में होटल अलकनंदा के निर्माण में लेबर सेस को छोड़कर 49 लाख माफ किया गया।11- जिला प्राधिकरण में संसोधन , ग्रामीण क्षेत्रो में नक्शा पास कराने की मंजूरी।12- उत्तरकाशी में तेखला में न्याय विभाग के भवन को विश्वनाथ भवन के पास pwd की भूमि से बदला गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]