बड़ी खबर : बाहर से उत्तराखंड आने वालों को एक हफ्ते के लिए होना पड़ेगा क्वारंटाइन..इस ज़िले में नियम लागू…

ख़बर शेयर करें

देहरादून/ रुद्रपुर/  प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है. जिसको देखते हुए शासन और प्रशासन पैनी नज़र बनाये हुए है. इसी के चलते ऊधम सिंह नगर जिलें में इन राज्यों से आने वालों के एक हफ्ते के लिए होम क्वारंटाइन होना पडेगा.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, पुलभट्टा, सितारगंज, खटीमा बार्डर पर पुलिस और स्वास्थ्य टीम तैनात है. बाहर से आने वालों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड घूमने आने वालों की एक सूची तैयार की जा रही है. एसएसपी ने बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को चेकिग अभियान चलाकर चालान काटने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही बरती तो भारी पड़ सकता है.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जिले में कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों पर खास नजर है। इन लोगों को घर पर एक हफ्ते के लिए क्वारंटाइन होना पडेगा. अगर वो नियम तोड़ते पाए जाते हैं तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा जिले में मास्क न लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ता रवैया अपनाया हुआ है. मास्क और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page