न्यू ईयर 2026 – नैनीताल में सेलिब्रेशन_Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल में न्यू ईयर का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों ने जमकर डांस किया। उन्होंने सम्पूर्ण विश्व के स्वस्थ रहने की कामना की।


नैनीताल में नववर्ष सैलिब्रेशन को शांतिपूर्वक मनाने और यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के मकसद से एस.एस.पी.ने विशेष पुलिस बल तैनात किया है। इसमें, 7 एडिशनल एस.पी., 5 सी.ओ., 24 निरीक्षक, 137 उप निरीक्षक/अ.उ.निरीक्षक, 400 हैड कांस्टेबल/कांस्टेबल, पी.ए.सी.की 3 कंपनी और 2 प्लाटून को मुस्तैदी से तैनात किया गया। इसके साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वाड(बी.डी.एस.), डॉग स्क्वाड और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड(ए.टी.एस.) भी आकस्मिक चैकिंग और गश्त कर रही है।


ऐसे होटल/रिसॉर्ट/रेस्टोरेंट या क्लब जिनमें बड़े इवेंट आयोजित होते हैं की सूचना 31 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक अपने थाना/चौकी प्रभारी को देनी अनिवार्य की गई थी। मॉलरोड पर सैलानियों और आमजन की सुरक्षा के लिए ‘अमेरिकन सिगवे’ सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त की जा रही है। सड़कों में ट्रैफिक रोककर एल्कोमीटर से ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

नैनीताल जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। कप्तान ने सभी प्रभारियों को फील्ड में उतरकर अपने अपने क्षेत्र में शांति सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने को कहा गया है। ड्रोन के माध्यम से भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।


नैनीताल के प्रतिष्टित शेरवानी हिलटॉप इन् होटल के जी.एम.कमलेश सिंह और प्रबंधक दिनेश पालीवाल ने बताया कि उन्होंने गेस्टों के लिए नेचर वाक, काइट फ्लाइंग, क्रुकिड गेम, कोन और पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, पेपर कपल डांस आदि रखे थे। इस प्रतियोगिता में मेहमानों को सरप्राइज गिफ्ट, गिफ्ट वाउचर और लकी ड्रा दिए गए।


शाम को होटल में ही बने डी.जे.फ्लोर पर उतरे गेस्टों ने जमकर डांस किया। स्टार कैटेगिरी के होटल नैनी रिट्रीट में भी पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। यहां, पर्यटकों के एन्जॉयमेंट के साथ उनकी सुविधाओं में आई कमियों के बारे में फीडबैक लिया गया, तांकि उन्हें सुधारा जा सके। पर्यटकों ने भी जमकर मस्ती ली और पूरे विश्व को अच्छे स्वास्थ्य का संदेश दिया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *