सिर्फ सवा तीन माह के कार्यकाल में लोकप्रिय ज़िलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को पीएमओ में मिली अहम ज़िम्मेदारी
टिहरी गढ़वाल (GKM NEWS SULEMAAN KHAN ) महज सवा तीन माह के कार्यकाल में टिहरी में लोकप्रिय हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी की अहम जिम्मेदारी मिलने पर टिहरी के लोगों में खुशी और मायूसी दोनों हैं.
लोगों का कहना है कि पहाड़ी मिट्टी में पले-बडे़े आईएएस अधिकारी घिल्डियाल को उनके अनुभवों का टिहरी को लाभ नहीं मिल पाया. टिहरी बांध प्रभावितों, ऑल वेदर और रेलवे परियोजना से प्रभावितों को उनके खासी उम्मीदें थी.
वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी घिल्डियाल ने 25 मई को टिहरी डीएम का पदभार ग्रहण किया था, लेकिन वह केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में पीएम मोदी के नजर में थे. बतौर डीएम रहते हुए उन्होंने सभी जिलों में छाप छोड़ी है. टिहरी में उन्हें सवा तीन माह का कार्यकाल मिल पाया. घिल्डियाल से लोगों को खासी उम्मीदें थे.
वह सीधे जनता से मिलते थे. बिना लाग-लपेट के उनकी बातें सुनकर निस्तारण का प्रयास करते थे. इस बाबत जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने खुशी जताई. कहा कि पीएमओ में जिम्मेदारी मिलना अहम बात है. वह अपना सर्वोत्तम देने की कोशिश करेंगे. हालांकि टिहरी के लोगों में थोड़ा मायूसी भी है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र नौडियाल ने कहा अच्छे अधिकारियों को टिहरी में रहने नहीं दिया जाता.
भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, रामलाल नौटियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश डयूंडी, अमरीश पाल ने कहा कि पहाड़ के अधिकारी को पीएमओ में जिम्मेदारी मिलना सम्मान की बात है। बांध प्रभावितों सोहन सिंह राणा, मदन सिंह, ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, राहुल राणा, मुरारी रांगड़, आनंद रावत ने कहा टिहरी की समस्याओं को पीएमओ में उठाने में मदद मिलेगी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]