हल्द्वानी : प्रोपर्टी के चक्कर में चाची की बेरहमी से हत्या कर फरार_भतीजा गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी के कुलयलपुरा में बीते रोज महिला की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में आज हल्द्वानी के पुलिस बहुउद्देशी भवन में एसपी प्रकाश चंद जोशी ने खुलासा करते हुए बताया कि फरार हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया प्रॉपर्टी विवाद के चलते भतीजे ने ही अपनी चाची पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। उन्होंने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की तफ्तीश और हत्यारोपी से पूछताछ अभी जारी है। अन्य एंगल से भी हत्या का कारण या संलिप्ता को लेकर इंवेष्टिगेशन की जा रही है।

संछिप्त विवरण

बीते रोज़ कालीचरन पुत्र स्व० कुंवर पाल गुप्ता निवासी गली नं0 2 कुल्यालपुरा नवाबी रोड़ हल्द्वानी नैनीताल की तहरीर बाबत दिनांक 12-08-2024 को मैं अपने काम से बाजार गया था समय लगभग 11 बजकर 42 मिनट पर मेरे किरायेदार विनोद कुमार का मेरे पास फोन आया और उसने मुझसे कहा कि लाला जी जल्दी घर आ जाओ आपकी पत्नी को किसी ने चाकू मार दिया।

जब मैंने उससे पूछा कि किसने मारा है तो विनोद ने बताया कि जो पहले आपके यहाँ ताला लगाने आया था इसके बाद में घर आया और अपने घर पहुँचा तो मेरी पत्नी कुसुम गुप्ता घर के अन्दर फर्श में लहुलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी और उसकी सांस चल रही थी।

मैंने उससे पूछा कि ये किसने किया तो उसने कहा कि तुम्हारा भतीजा गौरव गुप्ता (गोपू) आया था उसने मुझे चाकू भारे है इसके बाद में आस-पड़ौस वालों की मदद से अपनी पत्नी कुसुम गुप्ता को कृष्णा हॉस्पीटल ले गया। जहाँ डाक्टर ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।

मेरी पत्नी कुसुम गुप्ता उम्र लगभग 50 वर्ष को हमारे भतीजे गौरव गुप्ता (गोपू) ने चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी है, के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0 287/24 धारा 103 (1) बीएनएस बनाम गौरव गुप्ता उर्फ गोपू पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना व०3०नि० महेन्द्र प्रसाद द्वारा सम्पादित की जा रही है।

उक्त मामले में प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व मुकदमा उपरोक्त में फरार अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

उक्त घटना के संबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए व पतारसी – सुरागरसी व अन्य माध्यम से पुलिस टीम द्वारा दि० 13.08.2024 को अभियुक्त गौरव गुप्ता उर्फ गोपू पुत्र नरेश गुप्ता निवासी बालाजी अस्पताल के पास गली नं० 1 कपिल कॉलोनी थाना मुखानी नैनीताल उम्र 23 वर्ष कैंसर अस्पताल तिराहा से 100 मीटर आगे लाईफ लाईन तिराहा रोड रूद्राक्ष वाटिका के पास हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है।

नाम पता अभियुक्त – गौरव गुप्ता उर्फ गोपू पुत्र नरेश गुप्ता निवासी बालाजी अस्पताल के पास गली नं० 1 कपिल कॉलोनी थाना मुखानी नैनीताल उम्र 23 वर्ष।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *