नेपाल : इंडियन एम्बेसी में तैनात रामनगर निवासी CISF जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत..

ख़बर शेयर करें

काठमांडू के लैंचोर स्थित भारतीय दूतावास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआइएसएफ में तैनात रामनगर के ढेला गांव निवासी जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। हादसे की दुखद खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। स्वजन काठमांडू को रवाना हो गए। बुधवार तक शव घर पहुंचने की उम्मीद है। अभी तक मौत की वजह पता नहीं चल पाई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

काठमांडु पोस्ट के मुताबिक दूतावास के अधिकारियों की सूचना के बाद नेपाल पुलिस की एक टीम सोमवार को दूतावास पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इस मामले की जांच चल रही है।

रामनगर के अंतर्गत ढेला गांव निवासी दीपक अधिकारी 32 पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह अधिकारी सीआइएसएफ में था। उसकी तैनाती काठमांडू के लैंचोर स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा में थी। बताया जाता है कि सोमवार सुबह उनकी मौत की खबर काठमांडू में दूतावस के अधिकारियों को पता चली।

सोमवार शाम को ही मृतक के चाचा गोविंद सिंह अधिकारी काठमांडू के लिए रवाना हो गए। मृतक अपने दो भाईयों में बड़ा था। मृतक का छोटा भाई धीरज अधिकारी वन निगम में तैनात है। 

मृतक हंसमुख व मिलनसार स्वभाव का था। उसके निधन की खबर ने स्वजनों को बेहाल कर दिया है। पूरे ढेला गांव में दुख का माहौल है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल स्वजन शव घर पहुंचने के इंतजार में है। मृतक के ताऊ हीरा सिंह अधिकारी ने बताया कि शव काठमांडू से फ्लाइट से दिल्ली पहुंचने के बाद रात या बुधवार सुबह तक ढेला आवास पर पहुंचेगा जहां कल उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

सितंबर में देहरादून मिलनी थी ज्वाइनिंग

मृतक के ताऊ हीरा सिंह अधिकारी ने बताया कि उनका भतीजा दीपक अधिकारी दस साल पूर्व सीआइएसएफ में भर्ती हुए थे। पांच साल पूर्व दीपक का विवाह हुआ था। दीपक का ढाई साल का एक बेटा है। पत्नी का नाम हिमानी अधिकारी है। काठमांडू में वह करीब दो साल पूर्व तैनात हुआ था। अगस्त में काठमांडू में दो ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो के बाद सितंबर में उसका तबादला देहरादून होना था।

सीआइएसएफ का काम

सीआइएसएफ सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को देश की सुरक्षा से संबंधित काम सौंपे जाते हैं। सुरक्षा बल का मुख्य कार्य देश के छोटे बड़े उद्योग, परमाणु संस्थानों, बंदरगाहों, हवाई अड्डों, सरकारी एवं गैर सरकारी गोपनीय आदि को सुरक्षा प्रदान करना होता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page