अब नीट और जेईई की परीक्षा ऑड- ईवन के फार्मूले पर होगी : रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय शिक्षा मंत्री

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली / देहरादून/ हल्द्वानी (GKM NEWS SULEMAAN KHAN ) लगातार हो रहे छात्रों के विरोध के बाद और देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलो के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नीट और जेईई के छात्रों से कहा है कि छात्रों को घबराने की कोई ज़रूरत नही है. सरकार ने सब तैयारी कर ली है..परीक्षा को देखते हुए सरकार ने सब इंतेज़ाम कर लिए है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नीट  और  जेईई मेन परीक्षा के बारे में बात करते हुए कहा कि नीट और जेईई की होने वाली परीक्षा में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान  रखा जायगा.. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छात्रों को परीक्षा के दौरान कोई परेशानी नहीं होने दी जायगी.. आपको बता दे कि पूरे  देश से करीब 25 लाख छात्र नीट और जेईई की परीक्षा में शामिल होंगे.. परीक्षा को ऑड एंड इवन के फार्मूला तहत कराया जायगा..

यानी परीक्षा के दौरान एक कमरे में सिर्फ 12 छात्र ही परीक्षा दे सकेंगे..केंद्रीय मंत्री ने ट्विट में लिखा कि मैं अन्य सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी अपील करता हूं कि वह इस संकट की घड़ी में हमारे छात्रों का साथ दें और परीक्षा हेतु उचित व्यवस्था का निर्माण करें जिससे हमारे जेईई व नीट के विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा परेशानी का सामना न करना पड़े.. 


केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और राज्य परीक्षा विभाग, परीक्षा के दिन एक योजना को लेकर बातचीत चल रही है..केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए जेईई की मेन परीक्षा के केन्द्रों की संख्या को 570 से बढाकर 660 कर दिया गया है.. इसके साथ ही नीट की परीक्षा के लिए भी परीक्षा केंद्र 2546 से बढाकर अब 3843 कर दिए गए है. 


आपको बता दें कि नीट की परीक्षा के लिए देश भर के 155 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गए है और  जेईई की परीक्षा के लिए 234 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गए है..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page