चमोली में कुदरत का कहर_कई मकान जमींदोज, 7 लोग लापता_Video

उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। देहरादून के बाद अब चमोली में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। जान और माल का भारी नुकसान का अंदेशा है।

चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बादल फटने की घटना से भारी तबाही मच गई। तहसील के कुंतरी गांव और धुर्मा गांव में मलबा आने से कई घर जमींदोज हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कुंतरी वार्ड में 6 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और 5 लोग लापता हैं। दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि कई अन्य के घरों में फंसे होने की आशंका है।
धुर्मा गांव में भी 4–5 भवनों को क्षति पहुंची है, हालांकि जनहानि की खबर नहीं है। भारी बारिश से मोक्ष नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है।
राहत और बचाव कार्य शुरू
मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है, जबकि एनडीआरएफ गोचर से रवाना की गई है। मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस भी घटनास्थल के लिए भेजी गई हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और स्थानीय ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हैं, लेकिन खराब मौसम और अंधेरा राहत कार्यों में बाधा बन रहे हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पुष्टि की है कि नुकसान का आकलन जारी है और जेसीबी मशीनें भी राहत कार्यों के लिए भेजी गई हैं।
मौसम विभाग का भारी बारिश का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है, जिससे जनपद में हालात गंभीर बने हुए हैं।
सुबह-सुबह दिखा मायूस करने वाला मंजर
वहीं एनडीआरएफ भी नंदप्रयाग के लिए गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल टीम, तीन 108 एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई है। देर रात अचानक आई आपदा से हर कोई स्तब्ध रह गया। वहीं गुरुवार सुबह की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इसमें नदी किनारे बना एक घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वहीं पास में काफी मलबा पहाड़ों से बहकर जमा हो गया है। कुछ स्थानीय लोगों ऊंचे पहाड़ों से मलबा गिरने का दृश्य देखकर काफी परेशान और दुखी नजर आए।
बता दें कि अभी तक हालात का सही तरीके से आकलन नहीं हो पाया है। शासन-प्रशासन देर रात आई आपदा का ठीक से पता लगाने का प्रयास कर रहा है। वहीं बचाव अभियान के लिए प्रयास देर रात से ही शुरू कर दिए गए हैं। नुकसान को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
देहरादून और हरिद्वार में रेड अलर्ट
ताजा अपडेट के मुताबिक गुरुवार सुबह मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटे देहरादून और हरिद्वार के भारी बारिश होगी। पौड़ी और टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी में बड़ी लापवाही,अब अफसर के वेतन से होगी वसूली_सड़क बनते ही खोद दी…
PM मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे, टैरिफ_वीजा_GST रिफॉर्म…
निर्वस्त्र किया फिर.. उत्तराखंड पुलिस पर गंभीर आरोप,IG ने तलब की रिपोर्ट..
नकल वाला माफिया हाकम फिर गिरफ्तार
हल्द्वानी में आज ट्रैफिक में बदलाव_ जानें रूट डायवर्जन प्लान..