नक़वी का इस्तीफ़ा मंज़ूर, स्मृति को मिला अल्पसंख्यक मंत्रालय , सिंधिया संभालेंगे इस्पात

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से मुख्तार अब्बास नकवी, आरसीपी सिंह का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया है. साथ ही स्मृति ईरानी को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है और ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, इस्पात मंत्रालय का प्रभार सौंपा है. 

इससे पहले आज कैबिनेट की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह दोनों की उनके मंत्री कार्यकाल के दौरान उनके योगदान के लिए सराहना की. कैबिनेट की बैठक के बाद दोनों मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. नकवी और सिंह, दोनों का राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो रहा है.

दोनों मंत्रियों ने संवैधानिक दायित्व को पूरा करने के लिए अपना इस्तीफा सौंप दिया क्योंकि वे शुक्रवार से सांसद नहीं रहेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी राज्यसभा के उपनेता भी हैं. वहीं आरसीपी सिंह जद (यू) कोटे से मोदी कैबिनेट में मंत्री थे. नकवी के इस्तीफे के बाद अब केंद्र में कोई मुस्लिम मंत्री नहीं होगा और भाजपा के लगभग 400 संसद सदस्यों में से कोई मुस्लिम सांसद नहीं होगा. 

नकवी केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री थे और राज्यसभा में भाजपा के उपनेता भी थे। हाल ही में हुए राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव में भाजपा ने उन्हें कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था। तब से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें एनडीए का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार या फिर किसी बड़े राज्य का राज्यपाल बना सकती है। 

वहीं, आरसीपी सिंह जनता दल यू के राज्यसभा सांसद थे लेकिन नीतीश कुमार से मनमुटाव के चलते उन्हें दोबारा उच्च सदन का टिकट नहीं मिला। कहा जाता है कि भाजपा से बढ़ती नजदीकियों ने उन्हें अपनी पार्टी से दूर कर दिया। कयास हैं कि उन्हें भी कोई अहम जिम्मेदारी या पद मिल सकता है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page