Alert – बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अंधेरी रात में चमक उठा नैनीताल_Video


उत्तराखण्ड के नैनीताल में मौसम ने रात के वक्त नजारे को तब खूबसूरत बना दिया जब काली अंधेरी रात में आकाशीय बिजली की गर्जना से शहर चमक और गूंज उठा।
नैनीताल के लिए मंगलवार को मौसम विभाग की सटीक फोरकास्ट देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और नैनीताल में बहुत से बहुत अधिक बरसात, बिजली और आकाशीय गर्जना होने की संभावना जताई गई थी। विभाग के दूसरे संदेश में कहा गया कि नैनीताल में अगले तीन घंटों में भारी बरसात, फुहार और आकाशीय बिजली के साथ गर्जना होने की संभावना है।
नैनीताल में अंधेरे पहाड़ों के ऊपर बिजली की गर्जना और चमक, अत्यंत सुंदर झलक दिखा रही है। रात लगभग 9 बजे से शुरू हुई आकाशीय बिजली और गर्जना ने रात 10:30 बजते बजते फुहार की सकल ले ली। रात 11 बजे से कुछ समय के लिए तेज बरसात हुई लेकिन उसके रुकने के बावजूद गड़गड़ाहट नहीं रुकी।
नैनीताल में इनदिनों कुछ पर्यटक मौसम का आनंद लेने पहुंचे हैं जिन्हें मौसम का ये रूप जरूर भा रहा होगा। यहां, दोपहर में भी तेज बरसात ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया था।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com