नैनीताल : आखिर क्यों सरकार के ख़िलाफ़ अर्धनग्न प्रदर्शन करनें पर मजबूर हुए यहां के ग्रामीण
भीमताल विधानसभा में विकास योजनाओं के शासनादेश होने के बावजूद काम न होने पर ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रमीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया। भीमताल विधानसभा के सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण हल्द्वानी पहुंचे और यहां बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए। भीमताल ब्लॉक के हैड़ाखान और ओखलकांडा ब्लॉक के ढोलीगांव में आईटीआई, भीड़ापानी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धारी में इंजीनियरिंग कॉलेज, रामगढ़ में उपतहसील और डिग्री कॉलेज का जीओ जारी हो चुका है। लेकिन इन शासनादेशों पर कोई अमल नहीं किया गया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत बहुत खराब है। पर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। विकास कार्य अवरुद्ध होने से जनता में आक्रोश है। उन्होंने भाजपा सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया। कहा कि विकास में रुकावट नहीं हटी तो 15 अगस्त से आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]