Nainital : कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर दी गई शहीद मेजर राजेश अधिकारी को श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल में आज कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पहुंचकर कैंडल जलाई और शहीद मेजर राजेश अधिकारी को श्रद्धांजलि दी। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं का सम्मान करती है लेकिन कांग्रेस सरकार संवेदनशील मामलों में चुप्पी साध लेती है।


नैनीताल के तल्लीताल स्थित शहीद पार्क में आज शहीद दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर सरकारी कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम में लेक सिटी वैलफेयर क्लब की महिला सदस्य भी एक ही रंग की साड़ियां पहनकर श्रद्धांजलि देने पहुंची थी। स्कूली छात्रों ने भी वीर शहीदों के लिए गीत गाया।

इस मौके पर पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि देश के लिए कारगिल में शहीद होना हमारे लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। आज आम जनमानस और भाजपा के कार्यकर्ता यहां शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। कहा कि भक्ति भाव से उमड़े लोगों की संवेदनाएं, शहीद के प्रति अभिव्यक्त करने पहुंचे है ।

मंत्री ने कहा कि नैनीताल जिले के हली गांव में आपदा की आशंका है, इसके लिए वहां के लोगों से मिलकर समाधान पूछा गया। मंत्री ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द बिना बजट की चिंता किये समस्या का समाधान करने को कहा है। श्रतिग्रस्त सड़कों पर बोलते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा की इनको बनाया जा रहा है और जल्द इन्हें पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही बलियले नाले का बजट प्रस्तावित है जिस के लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं और इसका समाधान निकलेगा।

मणिपुर में महिलाओं पर हुई ज्यादती पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि जहां जहां भाजपा सरकार है वहां संवेदनशीलता है, लेकिन राजनीतिक लोग राजनीतिकरण करते हैं। भाजपा ऐसी घटनाओं में सख्त कार्यवाही करती लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में चुप्पी साध ली जाती है जो ठीक नही है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page