
उत्तराखण्ड के नैनीताल में आज कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पहुंचकर कैंडल जलाई और शहीद मेजर राजेश अधिकारी को श्रद्धांजलि दी। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं का सम्मान करती है लेकिन कांग्रेस सरकार संवेदनशील मामलों में चुप्पी साध लेती है।
नैनीताल के तल्लीताल स्थित शहीद पार्क में आज शहीद दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर सरकारी कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम में लेक सिटी वैलफेयर क्लब की महिला सदस्य भी एक ही रंग की साड़ियां पहनकर श्रद्धांजलि देने पहुंची थी। स्कूली छात्रों ने भी वीर शहीदों के लिए गीत गाया।
इस मौके पर पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि देश के लिए कारगिल में शहीद होना हमारे लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। आज आम जनमानस और भाजपा के कार्यकर्ता यहां शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। कहा कि भक्ति भाव से उमड़े लोगों की संवेदनाएं, शहीद के प्रति अभिव्यक्त करने पहुंचे है ।
मंत्री ने कहा कि नैनीताल जिले के हली गांव में आपदा की आशंका है, इसके लिए वहां के लोगों से मिलकर समाधान पूछा गया। मंत्री ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द बिना बजट की चिंता किये समस्या का समाधान करने को कहा है। श्रतिग्रस्त सड़कों पर बोलते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा की इनको बनाया जा रहा है और जल्द इन्हें पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही बलियले नाले का बजट प्रस्तावित है जिस के लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं और इसका समाधान निकलेगा।
मणिपुर में महिलाओं पर हुई ज्यादती पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि जहां जहां भाजपा सरकार है वहां संवेदनशीलता है, लेकिन राजनीतिक लोग राजनीतिकरण करते हैं। भाजपा ऐसी घटनाओं में सख्त कार्यवाही करती लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में चुप्पी साध ली जाती है जो ठीक नही है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




महात्मा गांधी के सम्मान पर चोट है मनरेगा के नाम में बदलाव : सुमित हृदयेश
Watch – नौकुचियाताल में दिखा रॉयल बंगाल टाइगर_जानें बाघ की पहाड़ों में धमक..
आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स के हितों की मांग_ पीएम और वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन
भवाली-कैंची धाम मार्ग पर बड़ा हादसा,खाई में गिरी स्कार्पियो_ दो महिलाओं समेत तीन की मौत रेस्क्यू जारी
अनुपमा हत्याकांड_पति राजेश ने 72 टुकड़े किए थे, उसकी सजा पर आया फैसला..