नैनीताल : नैनीझील में नंदी देवी ने लगाई छलांग, नाविक ने बचाई जान..पारिवारिक कलह से तंग आकर उठाया ये कदम..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में पारिवारिक कलह से त्रस्त महिला ने नैनीझील में कूद लगाई । नाविकों और पुलिस ने सकुशल निकालकर परिजनों को सौंपा ।


नैनीताल में मल्लीताल के क्वालिटी बोट स्टैंड के समीप एक महिला मंगलवार शाम झील में कूद गई ।खुदकुशी करने के मकसद से झील में कूदी महिला को डूबने से पहले नाविकों ने पकड़कर झील से बाहर निकाला । घटना के समय एक नाव चालक ने महिला को झील में कूदते देख लिया, जिसके बाद महिला को झील से बाहर निकाला गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

जानकारी के अनुसार नाव चालक धर्मराम मंगलवार दोपहर मल्लीताल बोट स्टैंड के पास पर्यटकों को नौकायन करा रहा था। तभी धर्मराम ने शिवमंदिर के पास एक महिला को झील में छलांग लगाते देखा। महिला झील में कूदकर छटपटाने लगी तो धर्मराम तत्काल नाव लेकर महिला के पास पहुंचा और बामुश्किल महिला को झील से बाहर निकाला। पुलिस को सूचने दी गई जिसके बाद महिला ने अपना नाम नंदी देवी पत्नी शिवराज सिंह बताया । उसने बताया कि वह लंबे समय से गरमपानी में एक किराये के कमरे में रह रही थी। पुलिस महिला को कोतवाली ले आई।

मल्लीताल के कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि महिला की पहचान गड़खेत सौड़ निवासी नंदी देवी के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार वह मानसिक रूप से परेशान लग रही है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page