Nainital : शत्रु संपत्ति की करोड़ों की लागत से बदलेगी तस्वीर – देखिये क्या है DM का ड्रीम प्रोजेक्ट

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल के मैट्रोपोल होटल क्षेत्र का 20 करोड़ रुपये की लागत से सौन्दर्यकरण, 500 चौपहिया और 200 दुपहिया वाहनों की पार्किंग के साथ ही रिंग रोड का प्रस्ताव भेजा गया है। जिलाधिकारी ने आज क्षेत्र का दौरा कर संभावनाओं का जायज़ा लिया।


नैनीताल के मल्लीताल में शत्रु सम्पत्ति मैट्रोपोल होटल कंपाउंड से 134 अतिक्रमणकारियों को बीती 22 जुलाई को हटाया गया था। इस क्षेत्र को अब विकसित करने के लिए प्रशासन ने एक प्लान बनाया है। प्लान में इस क्षेत्र में 500 चौपहिया वाहनों, 200 दुपहिया की पार्किंग बनाई जा रही है। यहां 402 चौपहिया ऊपर की पार्किंग और 85 चौपहिया नीचे की पार्किंग जबकि 100 दोपहिया ऊपर और 100 नीचे पार्क किये जाएंगे।


शहर का एक मुख्य क्षेत्र होने के कारण यहां दीवारों में कुमाउँनी वेशभूषा वाली म्यूरल, चारों तरफ सुंदर लाइट, नालों की जालियों से कवरिंग की जाएगी। इस क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के साथी इसे रिंग रोड बनाकर मैट्रोपोल और मन्नू महारानी के पीछे से घुमाते हुए चीना बाबा चौराहे में जोड़ दिया जाएगा।

पार्किंग को सपोर्ट देने के लिए नाले में आर.सी.सी.की वॉल दी जाएगी। जिलाधिकारी के साथ इस मौके पर ए.डी.एम.द्विवेदी, डी.डी.ए.सचिव पंकज उपाध्याय, एस.डी.एम.राहुल साह, लोक निर्माण विभाग प्रान्तिक खंड के अधिशाषी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना, एन.एच.के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार, ई.ओ.आलोक उनियाल समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page