नैनीताल : धनगढ़ी नाले के उफान में बही शिक्षकों की कार, बालबाल बची जान.. देखें Video

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा जा रहे अध्यापकों की कार धनगड़ी में बही, बालबाल बचे अध्यापक
नैनीताल – रामनगर : मानसून सत्र शुरू हो गया है ऐसे में बरसाती नालों का उफान में आने सिलसिला भी शुरू हो गया है| इसी बीच सोमवार देर रात पड़ी तेज बारिश से धनगढ़ी नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया| इसके चलते मंगलवार सुबह रामनगर से अल्मोड़ा कार में सवार होकर जा रहे चार शिक्षकों कार नाले में बह गयी| कार को बहता देख लोगों ने आसपास के लोगों ने शिक्षकों को बहार निकला|

जबकि कार पानी के बहाव से बहकर कई किलोमीटर दूर निकल गयी,कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार सुबह काशीपुर निवासी आयुषी ग्रोवर, दुर्गा पूरी निवासी सुरेश चंद्र जोशी और कोटद्वार रोड निवासी देवकी रावत और विमला शर्मा कार संख्या UK19A3215 से अल्मोड़ा जा रहे थे| इसी बीच धनगढ़ी नाले में शिक्षकों की कार बह गयी| उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों द्वारा चारों शिक्षकों को सकुशल निकल लिया गया है|

आपको बताते चलें रामनगर NH 309 धनगड़ी नाला उफान पर आ जाने से सुबह से मार्ग बधित है पर्वतीय मार्गो की लाइफ लाइन कही जाने वाले यह सड़क पर हर वर्ष गाड़िया बहती है हलाकि इस बरसाती नाले पर पुल का कार्य चल रहा है निर्माणाधीन संस्था द्वारा मार्ग दुरस्त नही किया गया है रास्ते मे सरिये निकले हुए है आज रास्ते मे मलवा भर जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है आवाजाही बंद है कई लोग मुश्किल हालात में फसे हुए हैं कि कैसे सफर आसान हो, प्रशासन के इस ओर ध्यान देने की बेहद सख्त दरकार है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page