नैनीताल : SSP मीणा ने किया बड़ा फेरबदल, 31 निरीक्षक/उप निरीक्षकों के तबादले

ख़बर शेयर करें

नैनीताल, – जिले में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (I.P.S) ने निरीक्षक एवं उप निरीक्षक स्तर के कुल 31 अधिकारियों के तबादले तत्काल प्रभाव से कर दिए हैं।

स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित नए पदस्थानों पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्थानांतरण सूची इस प्रकार है:

🔹 निरीक्षक स्तर के स्थानांतरण

  1. सुशील कुमार – पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक, बनभूलपुरा
  2. उमेश कुमार मलिक – प्रभारी निरीक्षक, भवाली से प्रभारी, शिकायत प्रकोष्ठ
  3. प्रकाश मेहरा – प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक, भवाली
  4. विजय मेहता – थानाध्यक्ष, कालाढूंगी से प्रभारी निरीक्षक, कालाढूंगी
  5. विपिन चंद्र पांडे – प्रभारी सीसीटीएनएस सम्मन सेल से प्रभारी एफएफयू/एसआईएस
  6. रजत कसाना – सीसीटीएनएस संबंध सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस/सम्मन सेल
  7. हरपाल सिंह – प्रभारी साइबर सेल डीसीआरबी से प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल
  8. ललिता पांडे – प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी एएचयू/डीसीआरबी उप निरीक्षक स्तर के स्थानांतरण
    9. मनोज नयाल – वरिष्ठ उप निरीक्षक, रामनगर से थानाध्यक्ष, तल्लीताल
    10. विजय नेगी – पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष, बेतालघाट
    11. पंकज जोशी – थानाध्यक्ष, काठगोदाम से वरिष्ठ उप निरीक्षक, कालाढूंगी
    12. विमल मिश्रा – थानाध्यक्ष, भीमताल से थानाध्यक्ष, काठगोदाम
    13. संजीत राठौड़ – प्रभारी SOG से थानाध्यक्ष, भीमताल
    14. विजय कुमार – प्रभारी चौकी धानाचुली से प्रभारी चौकी राजपुर, थाना हल्द्वानी
    15. हरजीत सिंह – थाना मुखानी से प्रभारी चौकी धारी, थाना मुक्तेश्वर
    16. मनोज सिंह – प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी क्वारब, थाना भवाली
    17. नरेंद्र कुमार – सम्बद्ध थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़
    18. हर्ष बहादुर पाल – प्रभारी चौकी कैंची से प्रभारी चौकी खैरना, थाना भवाली
    19. रमेश चंद्र पंत – प्रभारी चौकी ओखलकांडा से प्रभारी चौकी कैंची
    20. मोहन सिंह सोन – प्रभारी एएनटीएफ से प्रभारी चौकी ओखलकांडा
    21. देवेंद्र सिंह राणा – थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी
    22. नीरज कुमार – थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी देखरेख
    23. सुनील गोस्वामी – सम्बद्ध थाना चोरगलिया से प्रभारी चौकी कुंवरपुर
    24. सुशील जोशी – थाना बनभूलपुरा से वरिष्ठ उप निरीक्षक, थाना बनभूलपुरा
    25. फिरोज आलम – साइबर सेल से एसओजी
    26. भुवन सिंह राणा – सम्बद्ध थाना हल्द्वानी से थाना हल्द्वानी
    27. रविंद्र सिंह राणा – सम्बद्ध थाना काठगोदाम से थाना काठगोदाम
    28. राजवीर सिंह नेगी – सम्बद्ध थाना भवाली से थाना भवाली
    29. प्रवीण कुमार – सम्बद्ध थाना मल्लीताल से थाना मल्लीताल
    30. निधि शर्मा – थाना कालाढूंगी से थाना चोरगलिया
    31. कुमकुम धानिक – पुलिस लाइन से थाना काठगोदाम

एसएसपी मीणा ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को शीघ्र अपने नए पदस्थानों पर योगदान देने और सेवा में तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *