नैनीताल : सूदखोरों ने ढाया सितम,तंग आकर जहर गटकने को हुआ मजबूर,नाज़ुक हालत में STH में भर्ती

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – हल्द्वानी : जनपद नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दूखत्ता में एक व्यक्ति को एक सूदखोर से कर्ज लेना इतना महंगा पड़ा कि सुदखोरो ने उसे अपनी जान तक देने पर मजबूर कर दिया पीडित ने सुदखोरो से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे गम्भीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पीडित के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने पूरी सच्चाई का जिक्र किया है वही पीडित कि पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय कि गुहार लगाई है अब देखना है कि लालकुआ पुलिस आरोपी सूदखोरों पर किया कारवाई करती है बताते यहां कोई पहला मामला नही है इसे पहले भी सुदखोरो से परेशान होकर लोगों को जान देनी पड़ी है।


बताते चलें कि लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत विकासपुरी द्वितीय खैरानी बिन्दूखत्ता निवासी दीपा रावत पत्नी प्रबल रावत ने कोतवाली में तहरीर देते कहा कि उसके पति प्रबल रावत ने लगभग तीन बर्ष पूर्व निजी परेशानियों के चलते एक लाख रुपए अपने पड़ोसी नवीन सिंह दानू पुत्र उदय सिंह दानू निवासी विकासपुरी द्वितीय बिन्दूखत्ता से ब्याज पर लिया था इसके बदले उसके पति ने उक्त व्यक्ति नवीन को ब्लैन्क चैक भी दिये। वही पीडित ने बताया कि तीन महीने बाद उसके पति ने खुदका अपना एलपी ट्रक नवीन दानू को बेच दिया इसके बाद नवीन को सिर्फ़ 30 हजार रुपए वापस देने थे कुछ समय बाद उसके पति ने अपनी जमीन नवीन को बेच दी जिसके एवज 2 लाख रुपए बयाना नवीन से ले लिया था लेकिन बाद में नवीन से सौदा रदद हो जाने के बाद पहले कि बची कि रकम व अतिरिक्त 15 हजार और ब्याज का पैसा नवीन को वापस कर हिसाब किताब बराबर कर दिया था ।

हिसाब किताब बराबर होने के बाद उसके पति ने नवीन को दिये ब्लैन्क चैक वापस मांगें तो नवीन ने चैक देने से मना कर दिया तथा नवीन ने उसके पति का फोन भी उठाना बंद कर दिया।इसी बीच नवीन उसके पति को ब्लैकमेल करने लगा तथा कहने लगा तेरे चैक में 4 लाख रुपए कि रकम भरकर तुझे ब्लैकमेलिंग में जेल भिजवा दुगां ।

वही नवीन और उसके साथियों द्वारा मिल रही लगातार तरह तरह की धमकियों से उसके पति कि हालत बिगडती चली गई तथा वह परेशान रहने लगा उसने बताया कि आज सुबह लगभग 11-30 बजे सूदखोर नवीन सिंह दानू उसके साथी पुरन दानू ,अंसु दानू,रामसिंह तथा देव सिंह दानू आदि लोग उसके घर आ धमके और उसके पति को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए दस लाख रुपए का क्लैम लेने कि धमकी देने लगे इससे तंग आपर उसके पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिन्हें गम्भीर हालत में सुशीला तिवारी हल्द्वानी में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है उसने बताया कि उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें पुरी सच्चाई का पता चला इधर पीडित की पत्नी ने कोतवाली पुलिस से आरोपी सुदखोर नवीन दानू तथा उसके अन्य साथियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की मांग है फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page