Nainital : एमजी हेक्टर से ब्रांडेड शराब की तस्करी करने वाले पकड़े गये_लल्लन और केसी..
नैनीताल – रामनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी वाहन से ब्रांडेड विदेशी शराब और बीयर कैन की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीना के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिले भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया। हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक और रामनगर के क्षेत्राधिकारी की निगरानी में इंस्पेक्टर अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नियमित वाहन जांच के दौरान अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है ।
अधिकारियों ने एक एमजी हेक्टर कार (पंजीकरण संख्या एचआर 98 के 7535) को रोका और अवैध तस्करी में शामिल दो व्यक्तियों लल्लन कुमार और एंड्रयूज केसी को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस को वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर जब्त की, जिसमें शामिल हैं:
ग्लेनवेट सिंगल माल्ट की 12 बोतलें
लंदन ड्राई जिन की 12 बोतलें
ओल्ड मॉन्क रम की 12 बोतलें
एब्सोल्यूट वोडका की 04 बोतलें
बडवाइजर बीयर के 48 डिब्बे
आरोपियों की पहचान —
लल्लन कुमार, पुत्र स्वर्गीय तेज नारायण राम, निवासी एनडी-19, प्रीतमपुरा, दिल्ली।
एंड्रूज केसी, पुत्र कंतन, निवासी अवाडी प्रति पट, अवाडी पुलिस स्टेशन, कांजीपुरम, तमिलनाडु, उम्र 27 वर्ष।
आरोपियों के खिलाफ रामनगर पुलिस स्टेशन में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत एफआईआर (सं. 364/24) दर्ज की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]