नैनीताल : लोवर मॉल रोड की दरारों को छुपाने के लिए लगाया क्रीम पाउडर हटा, सामने आई ये तस्वीर… अनहोनी के इंतज़ार में विभाग ?

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल की फेमस मॉल रोड में दरार की खबर के बाद लोक निर्माण विभाग ने आनन फानन में दरारों को काले पदार्थ, मिट्टी और रेत से बंद कर दिया था । चार जुलाई को हुई रिपेयर दो दिन भी ठीक से नहीं चल सकी ।


नैनीताल की लोवर मॉल रोड में तीन तारीख को कई दरारें देखने को मिली थी । इसकी खबर के बाद लोक निर्माण विभाग ने तत्काल चार तारीख सोमवार को इन्हें भर दिया था । सड़क में दरार को काले तरल पदार्थ, मट्टी और रेत से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा भर दिया गया था । आज बुधवार को ही ये अस्थाई व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई । दरार में लगाया गया तरल पदार्थ, मट्टी और रेत बह गया । अब दरारें और भी उभरकर आ गई ।


नैनीताल में रविवार रात लोवर मॉल रोड में दरारों की खबर ने हाहाकार मचा दिया था। मल्लीताल क्षेत्र में ग्रैंड होटल के समीप लोवर मॉल रोड में कुछ जगह दरार देखने को मिली थी। इससे पहले भी 18 अगस्त 2018 को इससे चंद कदमों की दूरी पर मॉल रोड का एक हिस्सा टूटकर झील में गिर गया था। इस आपदा प्रभावित क्षेत्र से कुछ कदमों की दूरी पर दोबारा दरारें दिखने के बाद विभाग ने अस्थाई व्यवस्था कर दी । हल्की बरसात में ही दरारों से मसाला क्रीम पाउडर की तरह बह गया ।


दरारों की तस्वीरों के सामने आने के बाद एक बार फिर से लोवर मॉल रोड पर खतरा मंडराने लगा। ये दरार लगभग छह फीट लंबी और एक से दो इंच चौड़ी है। इसके अलावा भी कुछ हल्की दरारें देखी गई हैं । ग्रैंड होटल के ठीक नीचे आई इस दरार ने मॉल रोड के अस्तित्व पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं । स्ट्रीट लाइट खंबा नंबर 171 के समीप इस दरार के अलावा कुछ अन्य दरारें भी दिखी जिन्हें भर दिया गया था। विभाग ने खबर चंलने के बाद आज सवेरे से ही इसे प्राथमिकता से लेते हुए दरारों में तरल पदार्थ, मट्टी और रेत भर दी थी । भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार ये पूरा क्षेत्र ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है और यहां मॉल रोड के ऊपर पड़ने वाला राजपुरा का हिस्सा भी खतरे की जद में है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page