हाई अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान चप्पे-चप्पे पर नज़र,कड़ी चौकसी..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल में न्यू ईयर ईव के जश्न के बीच पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। पुलिस मॉल रोड में ‘अमेरिकन शिगवे सैल्फ बैलेंसिंग स्कूटर’ में गश्त कर रही है।


नैनीताल में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस, डिस्पोजल स्क्वायड तथा डॉग स्क्वायड द्वारा सभी सार्वजनिक स्थलों, स्टेशन, पार्को, बाजार क्षेत्रों आदि में प्रभावी चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने प्रमुख बाजार, नैनी झील और मॉल रोड पर अतिरिक्त पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात किया है। साथ ही यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भी पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है।


वहीं पुलिसकर्मी नैनीताल की प्रसिद्ध मॉलरोड में “अमेरिकन शिगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर” पर गश्त कर रही है जिससे उनकी तैनाती और गश्त तेज और प्रभावी हो रही है। अमेरिकन स्कूटर पर्यटकों के बीच भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है औए बच्चे-बड़े सभी मुस्कुराते एवं निर्भय होकर सेल्फी ले कर आनंद ले रहे हैं।


नैनीताल पुलिस की ओर से सभी पर्यटकों से नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देंने की अपील की जा रही है।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, बाजारों, और रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी है।

डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के साथ फ्रिस्किंग की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों, यात्रियों और दुकानदारों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपातकालीन स्थिति में तुरंत 112 या पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचित करने की अपील की है।

नैनीताल पुलिस के ये कदम शांतिपूर्ण और सुरक्षित न्यू ईयर सेलिब्रेशन सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page