नैनीताल पुलिस के बनाये गए मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा खोये हुए208 मोबाईल लोगो के सुपुर्द किये गए
हल्द्वानी नैनीताल 10.10.2020 GKM NEWS पुलिस द्वारा बनाए गए मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है..यही वजह है कि इस साल में अब तक 440 मोबाइल पुलिस ने रिकवर किए हैं पुलिस को मोबाइल फोन खोने की लगभग 1200 शिकायतें मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज 22 लाख 53 हजार दुपये की कीमत के 208 मोबाईल पुलिस ने लोगों को दिए, एसपी राजीव मोहन ने बताया कि मोबाइल रिकवरी के लिए नैनीताल पुलिस ने अलग सेल बनाया हुआ है.
लिहाजा लोगों के मोबाइल खोने और गुम होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद मोबाइल रिकवरी सेल बेहद एक्टिव तरीके से काम कर रहा है जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं बड़ी संख्या में लोगों के खोए हुए मोबाइल ढूंढकर उन्हें वापस किए जा रहे हैं। उधर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा आम जनता की मोबाइल खोने/ चोरी होने के लिखित और आँनलाइन शिकायतों को गंम्भीरता से लिया और तत्काल कार्यवाही करते हुये उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप सैल नैनीताल को को दिशा निर्देश दिए गए.
उक्त सैल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी, हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा अबुल कलाम, प्रभारी एस0ओ0जी0/मोबाइल एप नैनीताल के नेतृत्व में प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइल एप्प पुलिस टीम कानि0 अशोक सिंह रावत , कानि0 चन्दन सिंह के द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त दूसरे राज्यों से राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों से कुल 208 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 22,53430/ रूपयें को रिकवर कर शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द किये गये.
. मोबाइल कम्पनी,मोबाइलों की सख्या और मोबाईलो की कीमत 1- ओप्पो – 38= 4,36030/ 2- विवो- 33= 412500/ 3- ओनर -02 = 16,500/ 4- एमआई- 32 = 3,52000/ 5- सैमसेंग – 46= 5,17000/
6- आइटेल- 02 = 14,000/ 7- रेडमी – 13 = 1,32500/ 8- वन प्लस -01= 15,500/ 9- टेक्नो -02 = 17,500/ 10- लाईफ – 02 = 14,200/
11- मोटो- 03 = 23,000/ 12- एचटीसी- 01 = 12,000/ 13- इनफोक्स- 02 = 15,000/ 14- नोकिया- 05 = 73,000/ 15- लावा- 06= 48,000/ 16- लेनेवो- 01 = 9,500/
17- रियलमी – 14 = 1,10200/ 18- जीओनी – 02 = 14,500/ 19- आस्यूस – 01= 8,000/ 20- पोको – 01 = 12,500/
टोटल मोबाइल- 208 बताये गए हैं जिनकी कीमत = 2253430/रूपये बताई गई है.
बाइट- राजीव मोहन, एसपी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]