नैनीताल: खेल मैदान को बनाया पार्किंग,टूटे कारों के शीशे, तो गुरुजनों को थाने में बैठाया…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में एक जूनियर स्कूल के खेल मैदान को प्रशासन ने पार्किंग बनाया जहां खड़ी गाड़ियों के किसी ने शीशे तोड़ दिए और नुकसान कर दिया । प्रशासन और पुलिस शिक्षकों को थाने उठा ले गई तो लोगों में उबाल आ गया ।


नैनीताल में आज से राज्यपाल का ग्रीष्मकालीन प्रवास और पर्यटक सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन और तल्लीताल पुलिस ने स्थानीय लोगों को सड़क पर गाड़ी खड़ी नहीं कर पार्किंग में फ्री में खड़ी करने की गुजारिश की थी । कल शाम हुए अनाउंसमेंट के बाद कई लोगों ने अपनी गाड़ी को शहीद कैप्टेन रमेश सिंह जूनियकर हाई स्कूल के आगे की पार्किंग में खड़ी कर दी । स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि आज सवेरे लगभग दस बजे किसी ने हल्ला मचाया की गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं । देखते ही देखते भीड़ लग गई और पुलिस भी पहुंच गई । आठ से दस गाड़ियों के शीशे टूटे थे और कुछ गाड़ियों का नुकसान हुआ था ।

कक्षा छह से आठ तक के के इस स्कूल में 42 बच्चे पढ़ते हैं । घटना की सूचना पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस ने बच्चों की काउंसिलिंग की और स्कूल के 5 से 6 टीचरों को पूछताछ के लिए थाने लिए गए। घटना से नाराज स्कूल के टीचर और परिजनों ने प्रशासन के आरोपों पर नाराजगी जताई । पुलिस ने कहा कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी । घटना में कार संख्या यू.के.05 ए 6077, यू.पी.16 बी सी 0024, यू.के.08 आर 1111, यू.के.04 ए सी 0864, यू.के.04 जे 9525 श्रतिग्रस्त हो गए ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page