नैनीताल : मुश्किल वक़्त में मसीहा बनकर सामने आ रही खाकी.. मिशन हौसला के तहत.. ज़रूरतमंदो में बांटा खाना… बन रही सहारा.. देखे वीडियो..
नैनीताल : मिशन हौसला को पूरी लगन से सफल बनाती उत्तराखण्ड पुलिस जनपद नैनीताल जरूरतमंदो के लिये कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल पुलिस बना रही है..
भोजन प्रत्येक दिन के 500 पैकेट तीमारदारों,एम्बुलेंस चालक,रिक्शा चालक,मजदूरो को वितरण कर रही पुलिस प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अशोक कुमार आई0पी0एस0 पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के मिशन हौसला अभियान को जनपद नैनीताल में सफल बनाने हेतु कड़ी मेहतन व लगन से लगातार प्रयास जारी है.
मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में हंस फाउंडेशन कोटद्वार के सौजन्य से सुशीला तिवारी अस्पताल व अन्य अस्पतालों के तीमारदारों,रिक्शा चालकों, मजदूरो, आदि जरूरतमंदो के लिए कोतवाली परिसर में रसोई चलाई जा रही है.
लँचपेकेट जिनमे फल, मिठाई, बिरयानी, सब्जी, समोसा …आदि कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन 500 पैकेट सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी के सरकारी वाहन से वितरण कर भोजन जरूरतमंदों को दिया जा रहा है
ताकि लोग भोजन के लिये इधर-उधर अनाश्यक न घूमे उक्त सेवा कल दिनांक 23-05-2021 को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा किचन सेवा का शुभारम्भ किया गया । आज दिनांक 23 मई 2021 को दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कालाढूंगी,कोटाबाग,बैलपडाव क्षेत्रान्तर्गत गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों के कुल 17 परिवारों को राशन वितरित किया गया.
अशोक कुमार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल के द्वारा मल्लीताल क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों के कुल 05 परिवारों को राशन वितरित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]