नैनीताल: अस्पताल में हुई जमकर मारपीट,नहीं किया महिलाओं का भी लिहाज़,देखें वीडियो

उत्तराखंड के नैनीताल में फड़ व्यवसायी दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई । एक हमलावर पक्ष ने चोटिल लोगों को पीटने के लिए बी.डी.पाण्डे अस्पताल का सामान और दरवाजे तक तोड़ दिए । पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । सी.सी.टी.वी.सामने आने से अफरातफरी का माहौल दिखा ।
नैनीताल के पंत पार्क में फड व्यवसाइयों के बीच आए दिन कुछ न कुछ लड़ाई होते रहती है । शनिवार शाम दो पक्षों के बीच छोटी सी बात को लेकर लड़ाई हो गई । लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला को चोटिल कर दिया । घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां दूसरा पक्ष पहुंच गया और जमकर मार पीट और तोड़ फोड़ की । अस्पताल में लगे सी.सी.टी.वी.में आप साफ देख सकते हैं कि ये गुंडे आपस में कैसे लड़ रहे हैं । पंत पार्क से शुरू हुई लड़ाई अस्पताल तक नहीं थमी ।
मामले के अनुसार चार्टन लॉज निवासी मो तहित और उनकी पत्नी, सइम और उनकी पत्नी से घर पर झगड़ गए । दोनों पारिवारिक सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हो गई । एक चोटिल पक्ष अस्पताल चला आया तो दूसरा पक्ष भी पीछे पीछे अस्पताल पहुंच गया और चोटिल पक्ष को पीटने लगा । ये सारा वाक्या अस्पताल के इमरजेंसी रूम और आंगन में लगे सी.सी.टी.वी.कैमरे में कैद हो गया । हमलावरों ने महिलाओं की भी शर्म नहीं कि और बेरहमी से लेटा लेटा कर मारा । हमलावर पक्ष ने इमरजेंसी रूम से बाहर निकलने से राराज होकर अस्पताल के दरवाजे और खिड़कियों के साथ काफी सामान तोड़ दिया जिसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से की ।
पुलिस ने शिकायत आने के बाद सी.सी.टी.वी.की मदद से सभी हलमलवारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पुलिस ने पहले पक्ष से ताहिर और दूसरे पक्ष से परवेज, सईम और बॉबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । इनपर आई.पी.सी.की धारा 332, 353, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर गया है ।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




धनतेरस पर हल्द्वानी बाजार में धन वर्षा..ये प्लान देखकर आएं
केंद्रीय टीम ने नैनीताल जिले में आपदा से हुए नुकसान का किया मूल्यांकन..
हल्द्वानी : गलती से गजक के डब्बे में चले गए ढाई लाख रुपए, पुलिस ने वापस दिलाए..
खाद्य अधिकारी का होटल साम्राज्य..HC ने सरकार और ED से जवाब मांगा..
डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने दर्ज कराई शिकायत,भ्रामक पोस्टों की जांच शुरू..
मारपीट और झगड़ा इनके डीएनए में ही है इनको न तो शर्म है न लिहाज़।