नैनीताल हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने अधिवक्ता चैम्बर भवन का किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऊत्तराखण्ड के नैनीताल स्थित उच्च न्यायालय अधिवक्ता चैम्बर भवन का आज मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और साथी न्यायधीषों ने उद्घाटन किया। हवन के बाद भवन का दीप प्रज्वलित और नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया।


नैनीताल के उच्च न्यायालय में अधिवक्ताओं के चैंबरों की कमी लंबे समय से जताई जा रही थी। न्यायालय की स्थापना के बाद अधिवक्ताओं की संख्या काफी बढ़ गई, जिसके बाद अधिवक्ताओं के चैंबर के लिए बार एसोसिएशन ने जोर लगाया और लंबे समय के बाद आज ये लोक निर्माण विभाग ने तैयार कर बार एसोसिएशन को सौंप दिया। कुल 60 चैंबर, कैंटीन, रिक्रिएशनल हॉल, गेम्स रूम, लाइब्रेरी और पार्किंग वाले इस भवन को आधुनिक रूप से तैयार किया गया है।

इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी, न्यायमूर्ति मंनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद शर्मा, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा, रजिस्ट्रार जर्नल अनुज कुमार संघल, न्यायालय स्टाफ और अधिवक्ता मौजूद रहे।

मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने सभी अधिवक्ताओं को इस मौके पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब 400 अधिवक्ताओं के यहां से कार्य करने के बाद टाइम की बचत और कार्य में सुधार आएगा। मुख्य न्यायाधीश को भवन पसंद आया है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page