नैनीताल : यहां नशे के इंजेक्शनों की खेप के साथ ,ये तस्कर पुलिस की गिरफ्त में..
जनपद में नशे बढते कोरोबार पर अंकुश लगाए जाने एवं अवैध नशे की सामग्री की तस्करी की रोकथाम करने हेतु लगातार प्रचलित अभियान के क्रम में डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक महोदय नगर हल्द्वानी
व शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक-09.09.2021 को गौजाजाली जोशी बिहार KGN जनरल स्टोर के पास थाना वनभूलपूरा से अभि0 मो0 शमशाद पुत्र अनवार हुसैन निवासी रूपपुर थाना शहजाद नगर तहसील मिलक जनपद रामपुर हाल जोशी बिहार गौजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र 24 वर्ष को प्रतिबन्धित नशीले इजेक्शनो की तस्करी करते हुये कब्जे से 275 इंजैक्शन BUPRENORPHINE व 275 इंजैक्शन Avil Pheniramine Mateate के कुल 550 नशे के इजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया ।
दौराने गिरफ्तारी मौके से वरिष्ठ औषधी निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट को बरामदा नशे के इंजेक्शन के बारे में जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा बरामदा नशे के इंजेक्शन का निरीक्षण कर बरामदा इन्जैक्शन एनडीपीएस एक्ट की सारणी में क्रमबद्ध होना बताया गया तथा इंवेन्ट्री रिपोर्ट तैयार कर दी गयी ।
अभियुक्त से नशे के प्रतिबन्धित इजेक्शन के स्रोत के बारे मे पूछा गया तो बताया कि यह इजेक्शन मैने 10-12 दिन पहले नईम निवासी इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास से खरीदे है नईम को मै लगभग 02 वर्ष से जानता हूँ मै नईम के घर में पहले रहता था 2-3 दिन पूर्व मैने कमरा किराये पर जोशी बिहार गौजाजाली मे लिया है
नईम नशे के इजेक्शन खुद भी लगाता है और बेचता भी है और जो मेरे पास इजेक्शन बरामद हुऐ है मैने इन इन्जेक्शनो को नईम से खरीदा था ।
इन नशे के इंजेक्शनो को मै इन्द्रानगर नूरी मस्जिद पुराने कमरे से नये किराये के मकान जोशी बिहार गौजाजाली मे ले जा रहा था । नईम नशा छुडाने के लिए 9-10 दिन पूर्व नशा मुक्ति केन्द्र गया है । उसने मुझे कहा की यह इजेक्शन तुम बेचते रहना । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में अभियोग पंजीकृत कर किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता:–
मो0 शमशाद पुत्र अनवार हुसैन निवासी रूपपुर थाना शहजाद नगर तहसील मिलक जनपद रामपुर हाल जोशी बिहार गौजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र 24 वर्ष
बरामदगी विवरण:-
275 इंजैक्शन BUPRENORPHINE व 275 इंजैक्शन Avil Pheniramine Mateate के कुल 550 इंजेक्शन तथा जामा तलासी में एक की पैड वाला मोबाईल रंग काला ITEL कम्पनी तथा 390/रू0 नगदी बरामद
पुलिस टीम:-
So प्रमोद पाठक ( थाना बनभूलपुरा )
Si दीवान सिंह बिष्ट
कानि0 दिलशाद अहमद
कानि0 सुनील कुमार
म0 का0 साबिया अंसारी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]