नैनीताल: दीक्षा मर्डर कांड अपडेट.. आरोपी इमरान उर्फ ऋषभ यहां फसा पुलिस के शिकंजे में, आज होगा खुलासा..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : प्रेमिका का मर्डर करके फरार होने वाला इमरान पुलिस के हाथों चढ़ गया.. बताया जा रहा है कि उसे पश्चिमी उत्तरप्रदेश से हिरासत में लिया गया. नैनीताल में प्रेमिका की हत्या करने के बाद फरार हत्यारे ऋषभ उर्फ इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सूत्र के मुताबिक उसे पश्चिमी यूपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जिसे नैनीताल लाया जा रहा है उसके हवाले से पुलिस ने वह i20 गाड़ी भी बरामद कर ली है जिसे लेकर दीक्षा नैनीताल आई थी और हत्या के बाद इमरान इसी गाड़ी को लेकर फरार हुआ था

पुलिस आज इस मामले का खुलासा कर सकती है दरअसल स्वतंत्रता दिवस की रात को नैनीताल के होटल में एक महिला पर्यटक का शव उसके कमरे से बरामद हुआ था शव पूरी तरह से नीला पड़ चुका था उसके मुंह से झाग भी निकल रहे थे प्रथम दृष्टया मामला विषपान का लग रहा था लेकिन पुलिस के इस मामले में यह जानकर कान खड़े हो गए कि महिला के साथ आया युवक आधी रात के बाद होटल छोड़कर महिला द्वारा लाई गई कार से भाग खड़ा हुआ था पुलिस ने इस व्यक्ति और मरी मिली महिला की कुंडली खंगालने शुरू की दिमाग घुमा देने वाले रहस्य सामने आने लगे

दरअसल महिला के सीने में इमरान लिखा हुआ था पुलिस को शक हुआ कुछ ही देर में खुलासा हो गया कि महिला के साथ आया युवक का नाम ऋषभ था ही नहीं वह तो इमरान था यह बात महिला के भाई अंकुर शर्मा ने दिल्ली से पुुुष्ट की दरअसल पुलिस के कहने पर वह युवक के घर गए जहां से पता चला कि इमरान सुबह के समय घर आया था और उसके बाद वह अपने कुछ कागजात जरूरी सामान लेकर कहीं चला गया

यह रहस्य खुलते ही पुलिस समझ गई कि दीक्षा मिश्रा नामक इस महिला ने आत्महत्या नहीं की है उसकी हत्या की गई है कल दिन में मिली महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हो गई कि महिला की मौत गला दबाए जाने से हुई है उसकी नाक पर भी चोट का निशान पाया गया है उसके शरीर पर चोट का दूसरा कोई निशान नहीं पाया गया

इधर दिल्ली स्थित महिला के मायके से उसके भाई ने जानकारी दी कि हत्या के बाद दिल्ली पहुंचे इमरान ने महिला की 11 वर्षीय बेटी को फोन करके उसकी मम्मी के मोबाइल का पासवर्ड मांगा था पूरे घटनाक्रम से अनजान बच्ची ने पासवर्ड उसे बता दिया उसके बाद इमरान ने साथ लेकर भागे दीक्षा के फोन को फॉर्मेट कर दिया

पुलिस ने इमरान की तलाश में तुरंत ही कई टीमें लगा दी इनमें से एक टीम पश्चिम उत्तर प्रदेश भेजी गई थी इसी टीम के हाथ चढ़ गया इमरान पुलिस ने वह कार भी बरामद कर ली जिसे लेकर इमरान भागा था यह कार दीक्षा के दोस्त की है

दरअसल दीक्षा ने हाल में अपनी कार खरीदी थी लेकिन गाड़ी पर नंबर ना होने के कारण वह अपनी कार दोस्त को देकर उसकी i20 कार लेकर नैनीताल पहुंची थी इमरान महिला के साथ 2 वर्षों से लिव-इन में रह रहा था इसलिए यह कहना जरा कठिन है कि दीक्षा इस बात को नहीं जानती थी कि वह ऋषभ नहीं बल्कि इमरान है

अलबत्ता दीक्षा के भाई अंकुर शर्मा का दावा है कि वह से यह सब नाम से ही जानते थे मामले में उठ रहे बाकी सवालों के जवाब पुलिस आज मीडिया के सामने दे सकती है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *