नैनीताल : पहाड़ों में बढ़ती ठंड के बावजूद देर रात तक रामलीला में जुट रहे हैं दर्शक..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड समेत देशभर में इनदिनों हर जगह रामलीला का पाठ खेला जा रहा है। नैनीताल और भीमताल सहित आसपास के दर्ज़ानों स्थानों में रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। ठंड के बावजूद दर्शक रामलीला देखने पहुंच रहे हैं।


नैनीताल में मल्लीताल, सूखाताल, तल्लीताल और सात नंबर क्षेत्र में रामलीलाएं आयोजित हो रही हैं। यहां गुरुवार रात श्रवणकुमार नाटक और निषाद मिलन नाटकों के मंचन किये गए। वहीं भीमताल में दशरथ दरबार, जनक, ताडी का वध, शुभाउ मारीच वध के अलावा कई अन्य मंचन किए गए। मौसम ने भी हल्की ठंड के साथ करवट बदल ली है।

कलाकारों ने अपने अभिनव का उम्दा प्रदर्शन कर लोगों में जोश भर रखा है। युवा पीढ़ी को राम के पदचिन्ह पर चलने की सीख दी जाती है। नैनीताल में ठन्डे मौसम के बावजूद दर्शकों की भीड़ देखने को मिल रही है। कोरोना काल के दो वर्षों के बाद एक बार फिर रामलीला शुरू होने से दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *