नैनीताल : ( बड़ी ख़बर ) अवैध हथियारों की खेप के साथ शातिर अपराधियों को लिया पुलिस ने शिकंजे में…

ख़बर शेयर करें

लालकुआं….. पुलिस और एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान दो लोगों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है हल्द्वानी में पुलिस द्वारा खुलासा कर बताया गया कि उत्तर प्रदेश के कासगंज के दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.

जिनके पास से पांच पिस्टल और एक तमंचा भी बरामद किया गया है। यह शातिर अपराधी टाटा सुमो से उत्तराखंड की तरफ आ रहे थे,

पुलिस ने सुभाष नगर चेक पोस्ट के पास इन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ लिया, फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों के पास मिली टाटा सुमो कार जप्त कर ली है साथ ही पुलिस को इनके पास से पांच पिस्टल और एक तमंचा बरामद हुआ है.

आपको बता दें कि किच्छा की तरफ से दिल्ली नंबर एक टाटा सूमो DL3CA – 8442 को रोककर चैक किया गया तों गाड़ी को देखकर मुखबिर ने बताया कि यह गाड़ी के अंदर ही ड्राइविंग सीट और उसके बगल मे बैठे दोनों व्यक्तियों को अनुभव और लिखने के तरीके से दबोच लिया. और इनकी तलाशी लीं गई. तों एक व्यक्ति जों ड्राइविंग कर रहा था संजीव कुमार उसफ संजू यादव पुत्र मुनेंद्र सिंह यादव निवासी औरंगाबाद थाना पटियाली ज़िला कासगंज उप्र की तलाशी लीं गई. तों एक तमंचा 315 बोर और 02 ज़िंदा कार. 315 बोर बरामद हुए..

फिलहाल पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि कहीं यह शातिर अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तो उत्तराखंड नहीं आ रहे थे.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page