नैनीताल : रात के अंधेरे में पर्यटकों और होटल कर्मियों के बीच चले लोहे के रॉड,ये है मामला…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल के एक निजी होटल में पर्यटकों और होटल स्टाफ के बीच मामूली कहासुनी के बाद लोहे की रॉड चल गई । इसमें एम.पी.से आए पर्यटक के सिर में गंभीर चोट आई हैं । पुलिस ने दोनों पक्षों को मैडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है ।


नैनीताल में मल्लीताल के अयारपाटा क्षेत्र के एक निजी होटल में मंगलवार देररात होटल कर्मियों और पर्यटकों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई । मध्य प्रदेश से आए लक्ष्य और अजेंद्र के अनुसार, उन्होंने बच्चे की दवा लेने के लिए होटल पार्किंग में दो गाड़ियों के पीछे खड़ी अपनी डब्ल्यू.आर.वी.कार निकालने के लिए बोला तो होटल कर्मी उनसे भिड गए । कर्मचारियों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर प्रहार कर दिया । इससे उनका सिर फट गया और खून पानी की तरह बहने लगा । देर रात हुई इस घटना की सूचना पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस को दी। होटल के एक अन्य गेस्ट ने पुलिस के सामने मध्य प्रदेश के पर्यटकों पर अभद्रता और बदतमीजी का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि इन पर्यटकों ने सवेरे भी काफी देर हंगामा किया था ।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारी जानकारी जुटाई और झगड़े में 31 वर्षीय लक्ष्य और 27 वर्षीय अजेंद्र के साथ शामिल स्थानीय 32 वर्षीय संदीप और 20 वर्षीय राहुल को बी.डी.पाण्डे अस्पताल, मैडिकल के लिए भेज दिया । पुलिस अब होटल के सी.सी.टी.वी.फुटेज खंगालने में जुटी है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page