टूरिस्ट सीज़न में अराजकता से घिरा नैनीताल ? लगातार 7 घटनाओं ने शहर को झकझोरा..Exclusive Video
उत्तराखंड के नैनीताल में कुछ ऐसी एक्सक्लूसिव मारपीट की तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं जो पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रही हैं । पुलिस ने कहा कि घटना के बाद वो देर से पहुंचे और शिकायतपत्र आने पर कार्यवाही किरेंगे । इसके अलावा पुलिस अब शहर में गश्त बढ़ाएगी ।
नैनीताल के कैपिटल सिनेमा हॉल के सामने छोटी सी बात को लेकर रविवार सवेरे एक युवक ने आपस में गुत्थम गुत्था कर रहे दो में से एक युवक के सिर पर क्रिकेट का बैट दे मारा । वार इतना जोरदार था कि युवक को बी.डी.पाण्डे से हल्द्वानी हायर सेंटर रैफर कर दिया गया । दूसरे मामले में बैंड स्टैंड के आगे छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़ गए, छात्रों में ला घूसे चल गए जिसका वीडियो बन गया ।
तीसरे मामले में शनिवार शाम मल्लीताल की फ्लैट्स पार्किंग में दो अलग अलग हादसों में एक महिला का पर्स चुराते आरोपी को पब्लिक ने जमकर पीट दिया और मोटर साइकिल पार्क करने को लेकर युवक की पार्किंग स्टाफ और स्थानीय लोगों से मारपीट हो गई । इसके अलावा भी बताया जा रहा है कि मॉल रोड में एक मनचला वृद्ध महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बना रहा था जिसका लोगों ने विरोध कर वृद्ध को सबक सिखाया । ठंडी सड़क में भी दो युवक वन टू वन की स्थिति में भीड़ गए ।
पुलिस की लापरवाही के कारण हुए ये हादसे कब गंभीर रूप धारण कर लें, कहा नहीं जा सकता है, इसलिए पुलिस को दिन रात गश्त करने की जरूरत है । पुलिस ने कहा कि घटना के बाद वो देर से पहुंचे और शिकायतपत्र आने पर कार्यवाही किरेंगे । इसके अलावा पुलिस अब शहर में गश्त बढ़ाएगी ।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]