नैनीताल- हादसा : दौरा पड़ने से झील में गिरा नाविक हुई दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखंड की नैनीझील में नाव से पानी निकालते समेत, नौका चालक की मिर्गी आने से झील में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है। लोगों ने नाविक को झील से बाहर निकालकर स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। लालकुआं निवासी मृतक 35 वर्षीय दीवान राम बताया जा रहा है जो नैनीताल में नौका चलकर अपना गुजर बसर करता था। मृतक बैंड स्टैंड के समीप के बोट स्टैंड से बरसात का पानी निकाल रहा था जब मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वो पानी मे गिर गया। आसपास कोई नहीं होने के कारण दीवान को तत्काल कोई राहत नहीं मिल सकी। जबतक दूर खड़े लोग समझते और दीवान के पास पहुंचते काफी देर हो गई। थी।
नैनीताल में लगातार दो दिनों से बरसक्त हो रही है, जिसके कारण चारों तरफ समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। नैनीझील में खड़ी नौकाओं में भी लगातार बरसात का पानी भर रहा है, जिससे उनके डूबने और खराब होने का खतरा बढ़ गया है। नाविक समय समय पर नाव से पानी निकालकर नाव पर मंडराते खतरे को दूर करते हैं, लेकिन दीवान की इस घटना में मिर्गी आना उसकी मौत का एक बड़ा कारण बना है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती (नैनीताल)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page