नैनीताल : जंगलों में आग लगाने के मामले में एक युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल के दो गांव क्षेत्र के जंगलों में आग लगाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वन पंचायत, वन विभाग और स्थानीय लोगों ने आरोपी को तल्लीताल पुलिस को सौंप दिया है।


नैनीताल जिले के वनों में लगातार वनाग्नि की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है। कुछ समय पूर्व जिले के दर्जनों वनों में अग्नि की घटनाओं के बाद लड़ियाकांटा और पाइंस के जंगलों में आग बुझाने के लिए एयरफोर्स का एम.आई.17 हैलिकॉप्टर इस्तेमाल किया गया, जिसने भीमताल से पानी भरकर आग पर एक हद तक काबू पाया।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने हालातों का जायज़ा लेने के बाद एन.डी.आर.एफ.को क्षेत्र में डिप्लॉय कर दिया था। शासन, प्रशासन और वन विभाग ने आग की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का फरमान जारी किया, जिसके बाद कुछ लोग गिरफ्तार भी हुए थे।

आज मनोरा रेंज के आमपड़ाव क्षेत्र में वैल्डिंग की चिंगारी से लगी आग के आरोपी को सरपंच कमलेश जीना, साइल और वन विभाग टीम के साथ स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। आरोपी को तल्लीताल थाने में लाया गया जहां पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page