नगीना कॉलोनी का दर्द – वोट बैंक खिसकता देख सुर्खियां बटोरने में जुटे नेता जी..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

लालकुआं नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गुरुवार को अतिक्रमण कहे जाने वाले गरीबों के आशियाने पर जमकर जेसीबी चलाई वहीं वोट बैंक खिसकता देख नेताजी भी औपचारिकता के लिए धामी के दरबार में पहुँचे और गरीबों के सर पर से छत ना छीनने की गुहार लगाई जबकि नेता जी को भलीभांति मालूम था कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आगे सभी के भी हाथ बंधे हुए है।


आपको बताते चले की 80 के दशक में बसी झुग्गी झोपड़ियों ने धीरे धीरे नगीना कालोनी का विशाल रूप ले लिया जहां नेताओ ने यहाँ बसे लोगो को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए यहां पर बिजली ,पानी और सड़क आदि की सुविधा मुहैया करवा दी यही नही यहां पर बसे लोगो राशन कार्ड,वृद्धा एवम विधवा पेंशन सहित कई सुविधाओ का लालच देकर भोली भाली जनता से वोट ऐंठते रहे परन्तु रेलवे की भूमि पर बसे इन लोगो के सर पर अतिक्रमण की हमेशा तलवार लटकी रही जिसको लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि ने इनको सुरक्षित स्थान पर बसाने का प्रयास नही किया आखिरकार रेलवे प्रशासन की कई बार की चेतावनियों के बाद रेलवे ने अपनी भूमि को बलपूर्वक खाली करवा ही लिया ।

इधर पूरी कॉलोनी पर बुलडोजर चलता देख आखिरकार नेता जी को जब अपने वोट बैंक की याद आयी तो औपचारिकता के लिए सी एम धामी के दरबार पहुच कर गरीबो के आशियाने को न उजाड़ने की गुहार लगाने लगे इधर हाईकोर्ट के आदेश पर पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाने में जुटी रेलवे व स्थानीय प्रशासन की टीम किसी पर भी नरमी बरतने के मूड में नही दिखाई दे रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page