लालकुआं नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गुरुवार को अतिक्रमण कहे जाने वाले गरीबों के आशियाने पर जमकर जेसीबी चलाई वहीं वोट बैंक खिसकता देख नेताजी भी औपचारिकता के लिए धामी के दरबार में पहुँचे और गरीबों के सर पर से छत ना छीनने की गुहार लगाई जबकि नेता जी को भलीभांति मालूम था कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आगे सभी के भी हाथ बंधे हुए है।
आपको बताते चले की 80 के दशक में बसी झुग्गी झोपड़ियों ने धीरे धीरे नगीना कालोनी का विशाल रूप ले लिया जहां नेताओ ने यहाँ बसे लोगो को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए यहां पर बिजली ,पानी और सड़क आदि की सुविधा मुहैया करवा दी यही नही यहां पर बसे लोगो राशन कार्ड,वृद्धा एवम विधवा पेंशन सहित कई सुविधाओ का लालच देकर भोली भाली जनता से वोट ऐंठते रहे परन्तु रेलवे की भूमि पर बसे इन लोगो के सर पर अतिक्रमण की हमेशा तलवार लटकी रही जिसको लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि ने इनको सुरक्षित स्थान पर बसाने का प्रयास नही किया आखिरकार रेलवे प्रशासन की कई बार की चेतावनियों के बाद रेलवे ने अपनी भूमि को बलपूर्वक खाली करवा ही लिया ।
इधर पूरी कॉलोनी पर बुलडोजर चलता देख आखिरकार नेता जी को जब अपने वोट बैंक की याद आयी तो औपचारिकता के लिए सी एम धामी के दरबार पहुच कर गरीबो के आशियाने को न उजाड़ने की गुहार लगाने लगे इधर हाईकोर्ट के आदेश पर पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाने में जुटी रेलवे व स्थानीय प्रशासन की टीम किसी पर भी नरमी बरतने के मूड में नही दिखाई दे रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]