रुद्रपुर में सातवीं के छात्र का मिला शव,गला दबाकर की गई हत्या..Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में सातवीं के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया गया है। 15 वर्षीय छात्र के शव को देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार सिडकुल के पास एक मैदान में 15 साल के बच्चे का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसकी पहचान अंकित गंगवार (15) पुत्र देव दत्त गंगवार निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है। मृतक छात्र घर से स्कूल जाने को निकला था और दोपहर में उसका शव मिला। माना जा रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना पर एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है।

अंकित के पिता देव दत्त ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अंकित को तैयार कर स्कूल भेजा था। वे भी फैक्टरी काम पर चले गए थे। दोपहर में उनको रिश्तेदार ने अंकित का शव पड़ा होने की सूचना दी थी। बेटा ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। उनको नहीं पता कि अंकित स्कूल के बजाय सुनसान जगह पर कैसे पहुंच गया। वही पुलिस मामले में बारीकी से छानबीन में जुटी है।

अंकित की मौत की खबर सुनकर मौके पर परिजन भी पहुंच गए। बेटे का शव देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना से हर कोई स्तब्ध है वहीं पूरे इलाके में ग़मनाक माहौल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page