सांसद अजय भट्ट ने जांच बिठा दी_जहां स्रोत ही नहीं, वहां कनेक्शन किसने दे दिए…

समीक्षा बैठक में अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के सांसद अजय भट्ट
हल्द्वानी – जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद और समिति अध्यक्ष अजय भट्ट ने अधिकारियों की शिथिलता पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्ट कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करना अनिवार्य है, ताकि लाभ वास्तविक रूप से जनता तक पहुंच सके।
सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित इस बैठक में सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे पीएमजीएसवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, रोपवे, मत्स्य योजना और पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया।
जलजीवन मिशन पर सांसद का कड़ा रुख
भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने अवगत कराया कि पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर नल तो लगा दिए गए हैं, लेकिन पानी नहीं पहुंच रहा है। इस पर सांसद भट्ट ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन जगहों पर स्रोत ही नहीं हैं, वहां कनेक्शन कैसे दे दिए गए?
उन्होंने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तत्काल समीक्षा बैठक बुलाने और पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। संदेश साफ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ ने बताया कि शहर में JJM कार्यों के चलते सड़कों की खुदाई से लोग परेशान हैं। नोडल अधिकारी विशाल सक्सेना ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए 60% धनराशि लोनिवि को दी जा चुकी है, जिस पर अभियंताओं ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया जारी है और जल्द मरम्मत शुरू होगी।
स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर सख्त निर्देश
पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी पर सांसद ने चिंता जताते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि:
डॉक्टरों की तैनाती तत्काल की जाए
तकनीकी स्टाफ और उपकरणों का प्रस्ताव जल्द भेजा जाए
विशेषज्ञ डॉक्टरों को रोटेशन के आधार पर अन्य क्षेत्रों में सेवाएँ देने को कहा जाए
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की नई नियुक्तियां कर रही है।
भवन मानचित्र और विभागीय लापरवाही पर कार्रवाई
जिला विकास प्राधिकरण की समीक्षा करते हुए सांसद ने सचिव को निर्देश दिए कि भवन मानचित्रों की स्वीकृति के लिए नियमित कैंप लगाए जाएं और लोगों की परेशानियों का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।
भीमताल ब्लॉक भवन में बरसात के दौरान पानी टपकने की शिकायत पर मरम्मत के बाद भी सत्यापन न होने पर सांसद भट्ट ने नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिए।
संचार और शिक्षा विभाग पर भी तीखी टिप्पणी
बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में 90% नेटवर्क समस्या का समाधान कर लिया गया है। सांसद ने ओखलकांडा क्षेत्र में वर्तमान नेटवर्क समस्या को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए और जल्द ही बीएसएनएल के साथ अलग बैठक बुलाने की बात कही।
शिक्षा विभाग की समीक्षा में डॉनपरेबा स्कूल के एक साल से लंबित ध्वस्तीकरण मामले पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया और खंड शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
खेल विभाग और वन विभाग पर भी सख्ती
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 32 करोड़ की लागत से चल रहे कार्य का 50% हिस्सा पूरा हो चुका है।
मोटी नगर और हरिपुर बच्ची क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त फेंसिंग से किसानों को हो रहे नुकसान पर सांसद ने वन विभाग को तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, विभिन्न ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




सांसद अजय भट्ट ने जांच बिठा दी_जहां स्रोत ही नहीं, वहां कनेक्शन किसने दे दिए…
इंस्पिरेशन् में सुरों ने बांधा समां : दक्ष कार्की बने ‘वॉइस ऑफ आई.पी.एस.’
डंपर ने कुचला_ हादसे में दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर दिया..
Watch – जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी _नैनीताल की सड़कों पर दिखा बदला हुआ अंदाज़!
SDG Achiever Award 2024-25 के लिए नॉमिनेशन शुरू,यूथ के लिए गोल्डन चांस..