मोबाइल फॉरेंसिक वैन से होगा अब घटनाओं का खुलासा,SSP मीणा ने दिखाई हरी झंडी


एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी से किया रवाना, आधुनिक उपकरणों से लैस वैन से अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति
नैनीताल। गृह मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर जिले में अपराधिक मामलों की जांच को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक मोबाइल फोरेंसिक वैन को तैनात किया गया है। इस वैन को एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने आज पुलिस बहुउद्देशीय भवन, हल्द्वानी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन अपराध स्थलों पर त्वरित फोरेंसिक जांच करके साक्ष्य जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में घटनाओं के त्वरित खुलासा करने तथा साक्ष्य संकलन हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिले को आधुनिक उपकरणों से लैस Mobile Forensic Van प्रदान किए गए हैं।
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा आज पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से उक्त Mobile Forensic Van को हरी झंडी दिखाकर सफल क्रियान्वयन हेतु रवाना किया गया।
मोबाइल फोरेंसिक वाहन में हैं यह स्पेशलाइज्ड किट/उपकरण:–
क्राईम सीन प्रोटेक्शन कीट, फिंगर प्रिंट किट, ब्लड एंड सिमन डिटेक्शन किट, हाइ इंटेंसिटी फोरेंसिक लाइट, एविडेंस कलेक्शन किट, नारकोटिक, DNA तथा एक्सप्लोसिव डिटेक्शन समेत अनेकों संसाधनों से लैस है यह वाहन।
आधुनिक उपकरणों/किट से परिपूर्ण यह वाहन फोरेंसिक expertise कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में बेहतर और प्रभावी साबित होगा। जिससे आपराधिक घटनाओं के त्वरित अनावरण में विशेष भूमिका रहेगी और सार्थक परिणाम हासिल होंगे।
नैनीताल पुलिस के इस मोबाइल फोरेंसिक वाहन में वर्तमान समय में फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला से expertise कोर्सशुदा 01 उपनिरीक्षक, 01 हेड कांस्टेबल, 02 कांस्टेबल और 01 महिला कॉन्स्टेबल तैनात हैं।
एसएसपी नैनीताल द्वारा इस दौरान प्रभारी फोरेंसिक सैल से उपरोक्त आधुनिक उपकरणों की क्रियाशीलता तथा विशेषताओं के संबंध में जानकारी भी ली गई तथा प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तैयारी हालत में रखने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर त्रिवेणी प्रसाद प्रभारी फोरेंसिक सैल जनपद नैनीताल व टीम तथा श्री सतीश चंद्र पाठक प्रभारी परिवहन शाखा समेत अन्य अधिकारी/कर्मी मौजूद रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com