हल्द्वानी में मैक्स हॉस्पिटल की ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT) ओपीडी शुरू

हल्द्वानी : मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने आज हल्द्वानी के श्री राम हॉस्पिटल में ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT) के लिए विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के हीमैटो-ऑन्कोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर – डॉ. सत्येन्द्र कटेवा, की उपस्थिति में किया गया।
डॉ. सत्येन्द्र कटेवा, हर महीने के तीसरे गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री राम हॉस्पिटल, हल्द्वानी, में उपलब्ध रहेंगे, जहां वे मरीजों को प्राइमरी कंसल्टेशन और फॉलो-अप सेवाएं प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, के हीमैटो-ऑन्कोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर – डॉ. सत्येन्द्र कटेवा, ने कहा, “ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मायलोमा जैसे ब्लड कैंसर में समय पर पहचान बेहद जरूरी होती है। लगातार थकान, बिना कारण बुखार या असामान्य ब्लड टेस्ट जैसे लक्षण किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं।
यदि बच्चों को किसी भी प्रकार के कैंसर का इलाज अच्छे पीडियाट्रिक कैंसर सेंटर में समय पर मिल जाए, तो उनके ठीक होने की संभावना कम से कम 70 प्रतिशत तक होती है। इम्यूनोथेरेपी, CAR T-सेल थेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी एडवांस्ड ट्रीटमेंट तकनीकों के कारण आज इलाज के नतीजे काफी बेहतर हुए हैं, जिससे मरीजों को नई उम्मीद और लंबे समय तक स्वस्थ जीवन मिल रहा है।“
डॉ. कटेवा, ने आगे बताया, “ब्लड से जुड़ी आम बीमारियों में लो हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट काउंट कम होना, थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, हीमोफीलिया और अन्य ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स शामिल हैं। इसके अलावा मायलोमा, एक्यूट और क्रॉनिक ल्यूकेमिया, लिम्फोमा जैसे ब्लड कैंसर भी इसमें आते हैं।
इन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से बच्चों में किसी भी प्रकार के कैंसर, ट्यूमर, ल्यूकेमिया, ब्लड कैंसर और अन्य पीडियाट्रिक कैंसर के इलाज के लिए कंसल्टेशन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को प्राइमरी कंसल्टेशन के लिए दूर तक यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।“
यह पहल मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज की ओर से पेशेंट-सेंट्रिक हेल्थकेयर को देश के हर क्षेत्र तक पहुंचाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। वर्ल्ड-क्लास फैसिलिटीज और एक्सपर्ट मेडिकल टीम के साथ, यह अस्पताल कॉम्प्लेक्स ब्लड डिसऑर्डर्स और कैंसर के इलाज में क्वालिटी और कॉम्प्रिहेंसिव केयर के नए मानक स्थापित करता आ रहा है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




किसान आत्महत्या मामले में 26 नामजद को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने सरकार से स्टेटस मांगा
हल्द्वानी में मैक्स हॉस्पिटल की ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT) ओपीडी शुरू
दर्दनाक हादसा: कंटेनर की चपेट में आए छात्र-छात्रा की मौत, चालक फरार..
धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
उत्तराखंड : घने कोहरे का अलर्ट,दो जिलों में स्कूल बंद_बर्फबारी के आसार