हल्द्वानी : रेलवे बस्ती प्रकरण अब राज्य की सरहदों को पार कर अलग सूबों में भी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।अलग-अलग राज्यों से रेलवे मामले में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं ।आपको बताते चलें रेलवे अतिक्रमण को लेकर 20 दिसम्बर को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा रेलवे प्रभावित लोगों को कोई राहत न देते हुए यहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।जिसको लेकर 28 दिसंबर को रेलवे ने अपनी जगह का सीमांकन कर लिया है जिला प्रशासन माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटा है।जिसके बाद से ही 4365 घरों में रहने वाले पीड़ित लोग हज़ारों की तादाद में लगातार सड़कों पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट कर रहे हैं।
जिसको लेकर आज हल्द्वानी में बनभूलपुरा के मुजाहिद चौक पहुचे आला हजरत बरेली शरीफ से जमात रज़ा- ए- मुस्तफा के राष्ट्रीय नायब सदर मौलाना सलमान मियां ने आवाम के बीच पहुच कर बनभूलपुरा की जनता को सम्बोधित किया उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा सालों बसे वाशिंदों के घर ना उजड़े जाएं इसके लिये वो मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और जनता का पहलू रखेंगे ।
उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का नारा है सबका साथ सबका विकास इस नारे अवहेलना कर रही उत्तराखंड भाजपा सरकार क्योंकी जिनको बेदख़ल करने की कोशिश की जा रही है वो भी इसी सूबे के बाशिंदे हैं कहीं बाहर से नहीं आये वो सभी लोग राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी हैं क्यों की गवर्मेंट द्वारा उनसे हर तरह टैक्स वसूली की जाती रही है जिसमे उनके पास रजिस्ट्री ,पट्टे या स्टैम्प ड्यूटी के जो भी दस्तावेज़ मौजूद हैं वो राज्य सरकार के पास भी गए हैं उसके बावजूद इस तरह का एक्शन नाकाबिले बर्दाश्त है उन्होंने कहा एक तबके को टारगेट किया जाना ठीक नहीं है मोदी जी का सबका साथ सबका विकास कहां दिख रहा है उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से विन्रम निवेदन किया की प्रभवितों का साथ दें और आवाम के लिये बीच का रास्ता निकालें सरकार को आगे आकर गरीबों और कमज़ोरों को मदद करनी चाहिये ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]