विश्व पर्यावरण दिवस पर “संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन” द्वारा विशाल स्वच्छता अभियान..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – इंसान ने हमेशा अपने विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का अनुचित प्रयोग किया है, उसी का परिणाम है कि आज हम अपने पर्यावरण का पतन देख रहें है। इस नुकसान से पृथ्वी को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृति लाने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ प्रति वर्ष 5 जून को‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाता है।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ के विषय अनुरूप, 5 जून, बुधवार को संपूर्ण भारतवर्ष के पर्वतीय पर्यटक स्थलों पर विशाल वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव श्री जोगिंदर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन वर्ष 2014 से ही संयुक्त राष्ट्र के ‘युनाईटेड नेशन एनवाईरनमेंट प्रोग्राम‘ पर्यावरण कार्यक्रम की थीम पर ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ आयोजित कर रहा है।

हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी निरंकारी मिशन द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के 18 पर्वतीय एवं पर्यटक स्थलों, जिनमें मुख्यतः उत्तराखंड से मसूरी, ऋषिकेश, लैंसडाउन, नैनीताल, चकराता, भवाली; हिमाचल प्रदेश का शिमला, मनाली, धर्मशाला; गुजरात के सापुतारा; महाराष्ट्र के महाबलेश्वर, पंचगनी, खंडाला, लोनावाला, पन्हाला, सोमेश्वर; सिक्किम के गीजिंग शहर और कर्नाटमहाराष्ट्रक की नंदी हिल्स जैसे पर्वतीय स्थल शामिल है।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर पुरे भारतवर्ष के पर्वतीय पर्यटक स्थलों पर विशाल वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया I 5 जून बुधवार को इसी क्रम में नैनीताल में भी एक विशाल स्वच्छता अभियान का आयोजन पुरे शहर भर में चलाया गया I

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी जी व नैनीताल जोन के जोनल इंचार्ज सेवानिवृत्त कर्नल श्री जसबिंदर सिंह जी, बरेली के जोनल इंचार्ज श्री संजीव अग्रवाल जी व पीलीभीत के जोनल इंचार्ज प्रीतपाल सिंह जी ने सयुक्त रूप से किया I

नैनीताल के विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी मिशन कि भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहाँ कि यह मिशन मानव सेवा हेतु के लिए हमेशा अग्रसर रहा है और मैं ऐसे मिशन को अपना साधुवाद प्रकट करती हु कि ऐसे मिशन मानव सेवा के लिए दिन रात एक करके मानव के कल्याण के प्रति अपनी सेवाओं को अंजाम देते है ऐसा मिशन बधाई का पात्र हो I

वहीं इस कर्यक्रम में उपस्तिथित संत निरंकारी मिशन नैनीताल जोन के जोनल इंचार्ज सेवानिवृत्त कर्नल श्री जसबिंदर सिंह जी बताया कि इस स्वछता अभियान के लिए मिशन द्वारा शहर के कुछ विशेष स्थान चयनित किये गए है।

जिसमे नैनीताल फ्लैट मैदान, तल्ली ताल, मल्ली ताल, नैना मंदिर,स्नो व्यू पॉइंट ,सुखा ताल, राजभवन मार्ग आदि स्थानों कि मिशन के हजारों वालंटियर द्वारा साफाई करके लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सन्देश दिया गया कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया I

कार्यक्रम किशुरुवात में सभी स्वयंसेवक ने सम्मिलित होकर सर्वप्रथम निरंकार प्रभु से प्रार्थना करी ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो। मिशन के युवा स्वयंसेवक ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ की थीम पर नुक्कड़ नाटिकाओं की सुंदर प्रस्तुति करके लोगों को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक किया I सभी स्वयंसेवक तख्तियां एवं बैनर पर्यावरण संरक्षण के संदेशों का उपयोग करके मानव श्रृंखला बनाई गयी I

कार्यक्रम के अंत में संत निरंकारी मिशन नैनीताल जोन के जोनल इंचार्ज सेवानिवृत्त कर्नल श्री जसबिंदर सिंह जी कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए ने नगर पालिका के सारे अधिकारी, नगर पुलिस प्रशासन के सारे अधिकारी , डी० एस० ए० ग्राउंड के अधिकारी व डी० एस० ए० पार्किंग के अधिकारी व निरंकारी सेवा दल के भाई – बहनो, SNCF के वोलंटियर, नैनीताल, रामनगर,बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, बरेली, पीलीभीत,खटीमा, बहेड़ी, हल्द्वानी के साध संगतों के मेम्बरों का कर्यक्रम में पहुंचकर और शहर को सवच्छ करके कार्यक्रम को सफल बनाने का तहे दिल से आभार प्रकट किया I

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *