माणा एवलांच : सीएम धामी पहुंचे आर्मी हैलीपैड,रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा_घायलों का हाल जाना_Video


उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा क्षेत्र में हुए हिमस्खलन के बाद बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। अब तक 47 मजदूरों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, जबकि आठ मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है। सुबह से ही सेना की टीमों ने दस मजदूरों को सफलतापूर्वक बचाया है। एक और घायल मजदूर को ज्योर्तिमठ लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ स्थित आर्मी हेलीपेड पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति की समीक्षा की और बचाव दलों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस बीच, जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी माणा पहुंचे हैं। मौसम अनुकूल होने पर लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता मीडिया को ऑन-साइट ब्रीफिंग देंगे।
एसडीआरएफ और सेना की टीमें तैनात
हिमस्खलन की घटना को देखते हुए एसडीआरएफ मुख्यालय, जौलीग्रांट से तीन हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीमों को अलर्ट किया गया है। ये टीमें जौलीग्रांट, सहस्रधारा और गोचर में तैनात की गई हैं। मौसम साफ होते ही इन टीमों ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू उपकरणों के साथ उड़ान भरी। टीमों को सेटेलाइट फोन और बर्फ में बचाव कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस किया गया है।
पुलिस महानिदेशक रिधिम अग्रवाल ने बताया कि हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू के लिए तीन टीमों को विशेष उपकरणों के साथ तैनात किया गया है। इन टीमों में दक्ष जवानों को शामिल किया गया है, जो मौसम सुधरते ही घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
घायलों के लिए चिकित्सा तैयारियां
यदि घायलों को एम्स ऋषिकेश ले जाने की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए ढालवाला की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। चिकित्सा सुविधाओं को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है, ताकि घायलों को तुरंत उचित इलाज मिल सके।
निरंतर जारी है बचाव अभियान
मौसम की चुनौतियों के बावजूद, बचाव दलों ने अपना काम जारी रखा है। सेना, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मिलकर शेष आठ मजदूरों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री धामी ने जनता से अपील की है कि वे बचाव कार्य में सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।
इस त्रासदी में सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और लापता मजदूरों के सुरक्षित बचाए जाने की उम्मीद की जा रही है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com