संसद भवन के पास सुसाइड की कोशिश,शख्स ने खुद को लगाई आग..Video

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय राजधानी में संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने बुधवार को खुद को आग लगाने की कोशिश की। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि संसद भवन के सामने रेल भवन के पास हुई इस दुर्घटना के बारे में अपराह्न करीब 3.35 बजे सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले कर गए।

रेल भवन के पास जितेंद्र नाम के शख्स ने खुदकुशी(सुसाइड) की कोशिश की. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल और नागरिकों ने आग बुझाई और उसे तुरंत अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. दिल्ली पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मामले की जांच शुरू कर दी. अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि जितेंद्र उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि जितेंद्र पारिवारिक विवाद और कानूनी मामलों के कारण मानसिक तनाव में था. उसके परिवार का एक अन्य परिवार से झगड़ा हुआ था जिसको लेकर दोनों तरफ से लोग जेल गए थे. इसको लेकर वह काफी तनाव में था।

डीसीपी का बयान
डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया, “आज यूपी के बागपत निवासी जितेंद्र नामक व्यक्ति ने रेल भवन चौराहे पर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस कांस्टेबलों ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई. अब तक की जांच में पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने खिलाफ दर्ज किसी मामले के कारण परेशानी में था. अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसे अस्पताल भेज दिया गया है, आगे की जांच जारी है.”संसद भवन के पास बुधवार एक शख्स ने खुद को आग लगा ली। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।पुलिस को मौके पर पेट्रोल मिला है।

फोरेंसिक की टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है। पुलिस को मौके से दो पेज का आधा जला हुआ नोट भी मिला है।घायल को घटना के तत्काल बाद कम्बल से कवर किया गया। इस मामले में जो शुरुआती जानकारी मिल रही है उसके अनुसार युवक ने पहले रेल भवन के पास खुद को आग लगाई उसको बाद वह संसद भवन की तरफ भागने लगा। उसे जल्द नजदीकी RML हॉस्पिटल ले जाया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page