उत्तराखंड वन विभाग में बड़ा फेरबदल : IFS अधिकारियों के तबादले

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड वन विभाग में मंगलवार को प्रमुख प्रशासनिक बदलाव किए गए, जिसमें पाँच भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में परिवर्तन किया गया और कुछ को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। देर शाम जारी आदेशों के अनुसार, यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

IFS कपिल लाल– योजना एवं वित्तीय प्रबंधन

IFS एसपी सुबुद्धि

    • अतिरिक्त भूमिका: अध्यक्ष, जैव विविधता बोर्ड
    • वर्तमान पदभार: यथावत

    IFS निशांत वर्मा

      • हटाई गई जिम्मेदारी: योजना एवं वित्तीय प्रबंधन

      IFS सुशांत पटनायक

        • नई नियुक्ति: परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी
        • पूर्व पद: होफ कार्यालय से सम्बद्ध

        IFS सुबोध कुमार काला

          • नया पद: उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (उप CEO), कैंपा (CAMPA)
          लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

          👉 Join our WhatsApp Group

          👉 Subscribe our YouTube Channel

          👉 Like our Facebook Page