महाराष्ट्र : पुलिस और सिख युवकों में भिड़ंत, चार जवान घायल.. होला मोहल्ला’ मनाने को लेकर हुआ था विवाद..देखे खबर

ख़बर शेयर करें

नांदेड़ महाराष्ट्र… महाराष्ट्र नांदेड़ में पुलिस और सिख युवकों में ज़बरदस्त विवाद के बाद चार पुलिस के जवान घायल हो गए हैं . खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि सचखंड हुज़ुर साहिब गुरुद्वारे में होली से पहले पुलिस ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें ‘होला मोहल्ला’ का आयोजन कोरोना को देखते हुए दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा था. होली के दिन दोपहर तक सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके निपट गया इसके साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी शांतिपूर्ण तरीके से ख़त्म हो गए. पर होली के दिन शाम होते होते होली का जुलूस निकालने की बारी आई तो लोग गुरुद्वारा परिसर जमा होने लगे.

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि लोग गुरुद्वारा परिसर से बाहर आ गए पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिस और लोगो में विवाद हो गया. जिसमे बताया जा रहा है कि 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. उधर पुलिस ने इस मामले में बताया कि राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण होली के जुलूस पर पाबंदी लगाई गई थी. स्थानीय गुरुद्वारे में ‘होला मोहल्ला’ पर भी रोक लगी हुई थी. सिखों ने भी आश्वासन दिया था कि वे गुरुद्वारे के भीतर ही इसे मनाएँगे

बताया जा रहा है कि सिख गुरुद्वारे के बाहर नहीं निकले और पुलिस भी इस बात की निगरानी के लिए गुरुद्वारे के बाहर तैनात थी. इसके साथ ही प्रशासन ने गुरुद्वारे का दरवाजा भी बंद कर दिया था. लेकिन कुछ सिख युवकों ने दरवाजे को तोड़ पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस के वाहनों को भी निशान बनाया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page