लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया। बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से मैदान में होंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर से ही मैदान में उतारा गया है। यूपी की अमेठी सीट से इस बार फिर से स्मृति ईरानी को टिकट दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीट पर प्रत्याशियो के नामों का किया ऐलान,”विनोद तावडे, महामंत्री, बीजेपी, बैजयंत जय पांडा,अनिल बलूनी, संजय मयूख की मौजूदगी में प्रत्याशीयो की घोषणा हुई”.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे
195 प्रत्याशीयो के नामों की घोषणा, 28 महिलाओ को, 47 युवाओं को टिकट, SC 27, ST 18, पिछड़ा वर्ग में 57 प्रत्याशी घोषित।
प्रत्याशियों की जारी नई लिस्ट में उत्तराखंड की जिन तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों का एलान हुआ है, उनमें अल्मोड़ा, टिहरी-गढ़वाल और नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट शामिल है. इसमें अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा, अजय भट्ट को नैनीताल-उधमसिंह नगर, माला राज्यलक्ष्मी शाह को टिहरी गढ़वाल से टिकट दिया गया है।
उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल: 26
मध्य प्रदेश: 24
गुजरात: 15
तेलंगाना 9 सीट की घोषणा हुई
झारखंड 11 की घोषणा हुई
छत्तीसगढ़ 11
दिल्ली 5
उत्तराखंड तीन घोषणा हुई
दिल्ली:-
प्रवीण खंडेलवाल, चांदनी चौक
उत्तर पूर्वी दिल्ली मनोज तिवारी
नई दिल्ली:-बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली कमलजीत सेहरावत
दक्षिणी दिल्ली : रामवीर सिंह विधूड़ी
उत्तराखंड –
पार्टी ने एक बार फिर उत्तराखंड के इन तीन सांसदों को टिकट पार्टी ने दिया है और इनके कामों पर भरोसा जताया है।भाजपा ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर उम्मीदवार रिपीट कर दिए हैं। किसी भी तरह का प्रयोग करने से बचते हुए पार्टी की चुनाव समिति ने टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से अजय टम्टा और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से अजय भट्ट को प्रत्याशी घोषित किया है।
गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीट पर अभी पेच फंसा है। इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदले जा सकते हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने टिहरी लोस सीट पर राजशाही परिवार पर भरोसा जताते हुए माला राज्य लक्ष्मी शाह पर फिर से भरोसा जताया है। हालांकि, प्रत्याशियों की घोषणा से पहले तक माला राज्य लक्ष्मी शाह के टिकट को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
लंबे समय से चर्चाएं थी कि केंद्रीय नेतृत्व इस सीट पर नया प्रयोग कर सकता है। लेकिन, टम्टा को प्रत्याशी बनाने के साथ इन अटकलों पर भी पूर्ण विराम लग गया है। टम्टा भी तीसरी बार चुनाव मैदान में नजर आएंगे। इससे पहले वह भी 2014 और 2019 का लोस चुनाव जीत चुके हैं। पार्टी ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोस सीट पर सांसद अजय भट्ट पर दांव लगाया है। भट्ट केंद्र में रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री हैं। पार्टी ने उन्हें 2019 में इस सीट पर प्रत्याशी बनाया था। 2014 में इस सीट पर भगत सिंह कोश्यारी सांसद थे। भट्ट को पार्टी ने लगातार दूसरी बार मौका दिया है।
लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची में हरिद्वार और गढ़वाल लोससभा सीट के प्रत्याशियों के नाम शामिल नहीं है। माना जा रहा कि इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर अभी कशमकश है। गढ़वाल से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सांसद हैं, जबकि हरिद्वार का प्रतिनिधित्व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक कर रहे हैं।
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व अपनी दूसरी सूची में इन दोनों सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर सकता है। पहली सूची में दोनों सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल न होने को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं हैं कि केंद्रीय नेतृत्व यहां नया प्रयोग करने के मूड में है।
अल्मोड़ा से अजय टम्टा
नैनीताल उधम सिंह नगर से अजय भट्ट
टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह।
बीजेपी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, लोकसभा अध्यक्ष, दो पूर्व मुख्यमंत्री को भी टिकट दिया गया है। वहीं, 28 महिलाओं को भी मैदान में उतारा गया है। 50 से कम उम्र के 47 उम्मीदवारों ने पहली लिस्ट में जगह बनाई है।
उत्तर प्रदेश में नगीना से ओम कुमार, रामपुर से घनश्याम लोधी, संभल से परमेश्वर सैनी, गौतमबुद्धनगर से डॉ महेश शर्मा, बुलंदशहर से डॉ भोला सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से सत्यपाल सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चहर, एटा से राजवीर सिंह, आंवला से धर्मेंद्र कश्यप, शाहजहांपुर से अरुण कुमार सागर।
लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, धौरहरा से रेखा वर्मा, सीतापुर से राजेश वर्मा, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, हरदोई से जयप्रकाश, उन्नाव से साक्षी महराज, मोहनलालगंज से कौशल किशोर।
लखनऊ से राजनाथ सिंह
अमेठी से स्मृति ईरानी,गोरखपुर से रवि किशन
कुशीनगर विजय दुबे, फैजाबाद से लल्लू सिंह, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ, सलेमपुर रवींद्र कुशवाहा, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे को टिकट दिया गया है।
देखिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट ..
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]