नैनीझील में फंसे कुत्ते को स्थानीय लोगों ने बचाया,इस तरह किया इलाज..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड की नैनीझील में खाने की तलाश में एक कुत्ता कूद गया और वहां फंस गया। कुछ समाजसेवियों ने उसे झील से निकालकर उसका इलाज किया।
नैनीताल में तल्लीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र से लगी नैनीझील में एक कुत्ता मछली का शिकार करने के लिए कूद गया।

कुत्ता झील से बाहर निकलने में असमर्थ हुआ, तो कुत्ते को डूबता देख स्थानीय लोगों ने कुत्ते को झील से बाहर निकाला। वो कुत्ते को किनारे लेकर आए तो पाया कुत्ते की तबियत बहुत खराब हो रही है। मदद को पहुंची पशु प्रेमी महिला ने इसकी सूचना तुरंत वरिष्ठ पशु चिकित्सालय डॉक्टर हेमा राठौर को दी।

उनके निर्देश पर पशु चिकित्सालय के कर्मचारी अमित और प्रेम ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते को ग्लूकोज़ की ड्रिप चढ़ाई और उसका उपचार शुरू किया।


नैनीझील में सतह पर आती मछलियों को अक्सर कुत्ते पकड़कर अपना शिकार बनाते हैं, इस वजह से ये भूरे रंग का स्ट्रीट डॉग भी झील में उतर गया होगा। कुत्ते तैरना जानते हैं, लेकिन संभवतः उसका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वो तैरने में असमर्थ रहा और ये हालात सामने आए। इलाज के बाद कुत्ते का स्वास्थ्य ठीक हुआ और वो वहां से चला गया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page